ETV Bharat / state

पलवल में शराब तस्कर से अवैध देसी शराब की 300 पेटी बरामद

पलवल में पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से अवैध देसी शराब की 300 पेटी बरामद की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Illegal country liquor recovered from liquor smuggler in Palwal
पलवल में शराब तस्कर से अवैध देसी शराब की 300 पेटी बरामद
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:06 AM IST

पलवल: प्रदेश में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. जहां एवीटी (एंटी व्हीकल थैप) स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को काबू किया. साथ ही इस दौरान आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी मोहम्मद यासीर ने बताया कि उनकी टीम गांव छायसां मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान मिंडकोला गांव की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई. जिसके चालक ने पुलिस की टीम को देखकर गाड़ी को वापस मोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पिकअप गाड़ी की तलाशी ली. गाड़ी से पुलिस ने 300 देसी शराब की पेटी बरामद की.

इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के चालक से शराब के कागज दिखाने के लिए कहा. लेकिन गाड़ी की चालक शराब के कागज नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरबीर उर्फ हरी निवासी गांव नौरंगाबाद बताया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने मूलचंद शर्मा के कार्यालय का किया घेराव

पलवल: प्रदेश में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. जहां एवीटी (एंटी व्हीकल थैप) स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को काबू किया. साथ ही इस दौरान आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी मोहम्मद यासीर ने बताया कि उनकी टीम गांव छायसां मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान मिंडकोला गांव की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई. जिसके चालक ने पुलिस की टीम को देखकर गाड़ी को वापस मोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पिकअप गाड़ी की तलाशी ली. गाड़ी से पुलिस ने 300 देसी शराब की पेटी बरामद की.

इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के चालक से शराब के कागज दिखाने के लिए कहा. लेकिन गाड़ी की चालक शराब के कागज नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरबीर उर्फ हरी निवासी गांव नौरंगाबाद बताया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने मूलचंद शर्मा के कार्यालय का किया घेराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.