पलवलः हरियाणा में पिछले कई दिनों से (Rain in Haryana) बरसात हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण पलवल में शुक्रवार शाम को दो मकान (house collapse in Palwal) गिर गिये. मकान में मकान में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. दोनों मकान इस्लामाबाद कॉलोनी के बताये जा रहे हैं. मकान गिरने पर मालिक आहत हैं और उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. जिले में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है जिसके कारण अब ये हादसे होने लगे हैं.
पलवल में हो रही बरसात (Rain in Palwal) के कारण इस्लामाबाद कॉलोनी में ये मकान गिरे हैं. लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मकान मालिक जगवती ने बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने घर में काम कर रही थी. अचानक उसे कुछ गिरने की आवाज आई. जब उसने बाहर आकर देखा तो घर की दीवार गिरी हुई थी. जगवती अपाहिज है और मकान गिरने के बाद पड़ोसियों ने उसे मकान से बाहर निकला.
उसके बाहर निकलते ही पूरा मकान गिर गया. उसने बताया कि उसके पास रहने के लिए सिर्फ एक ही मकान था जो बरसात की भेंट चढ़ गया. पलवल की ही इस्लामाबाद कॉलानी (Islamabad colony Palwal) में ही मुकेश का भी मकान गिरा है. मुकेश ने बताया की लगातार हो रही बरसात के कारण उसके मकान का पिछला हिस्सा गिर गया. उसने बताया कि जब मकान गिरा उस समय पूरा परिवार घर में हीं था.
जैसे ही मकान गिरने लगा सभी ने भाग कर जान बचाई. मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से मकान बनाया था. जिस पर बरसात ने पानी फेर दिया. मुकेश ने बताया कि मकान गिरने के बाद उनके पास कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल जानने के लिये नहीं आया. दोनों पीड़ितों ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्होंने मुश्किल से पाई पाई जोड़ कर मकान बनाये थे. जिसे पर बरसात ने पानी फेर दिया और उनके आशियाने ढह गये.