पलवल: रविवार को पलवल में हिंदू संगठनों की सर्व जातीय महापंचायत हुई. ब्रजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर पोंडरी गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया. सर्व जातीय महापंचायत में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के जिलों से लोगों ने हिस्सा लिया. ये महापंचायत सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हुई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों ने भी हिस्सा लिया.
पहले ये महापंचायत मूल रूप से नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद पलवल पुलिस उप अधीक्षक संदीप मोर ने रविवार को कहा कि पलवल में कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है. पोंडरी गांव को इस महापंचायत के लिए चुना गया है. जोकि पलवल और नूंह के पास है.
-
#WATCH | People gather for the Mahapanchayat at Pondri village in Palwal of Haryana. pic.twitter.com/E9PDT9fF34
— ANI (@ANI) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | People gather for the Mahapanchayat at Pondri village in Palwal of Haryana. pic.twitter.com/E9PDT9fF34
— ANI (@ANI) August 13, 2023#WATCH | People gather for the Mahapanchayat at Pondri village in Palwal of Haryana. pic.twitter.com/E9PDT9fF34
— ANI (@ANI) August 13, 2023
संदीप मोर ने कहा कि पलवल में सभा की अनुमति दी गई है. अगर कोई किसी भी नफरत भरा भाषण देता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. महापंचायत शुरू होने से कुछ देर पहले, गुरुग्राम के वीएचपी नेता देवेंद्र सिंह ने दावा किया कि पहले हमले के बाद नूंह में 28 अगस्त को यात्रा फिर से शुरू होगी.
बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान दो समुदाय आमने-सामने हो गए. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. दो होमगार्ड के जवानों के समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए. हिंसा में अभी तक नूंह जिले में 59 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (ANI)