ETV Bharat / state

चहेतों के नाम 200 एकड़ जमीन करवाने का मामला: उदय भान बोले- आरोप निराधार, बीजेपी करना चाहती है उनकी छवि को खराब - हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पंचायती जमीन हथियाने का मामला अब तूल पकड़ता चला जा रहा है.हलांकि अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने सफाई दी है.

Haryana Congress Chief Uday Bhan
उदय भान बोले- आरोप निराधार, बीजेपी करना चाहती है उनकी छवि को खराब
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:28 AM IST

Updated : May 10, 2022, 2:35 PM IST

पलवल: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान (Haryana Congress Chief Uday Bhan) पर होडल में पंचायत की 200 एकड़ जमीन को अपने चहेतों के नाम करवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले की शिकायत गृह मंत्री अनिल विज से की गई है. गृह मंत्री के द्वारा इस मामले की जांच उपायुक्त को सौंपी गई है. वही दूसरी ओर उदय भान ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा है कि उनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही बीजेपी उनकी छवि को खराब करना चाहती है. इसलिए भाजपा के नेता यह साजिश रच रहे हैं लेकिन इसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अगर मैने पंचायत की जमीन को अपने चहेतों के नाम कराया है तो पिछले 8 सालों से हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है चुप क्यों बैठी थी.

चहेतों के नाम 200 एकड़ जमीन करवाने का मामला: उदय भान बोले- आरोप निराधार, बीजेपी करना चाहती है उनकी छवि को खराब

उदय भान ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा को अपना वोट बैंक खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है. इसीलिए इस तरह की साजिश रची जा रही है. उनकी छवि को खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत कर्ता है उस पर मानहानि का केस करेंगे जिसके लिए उन्होंने वकील को भी नियुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें-'गब्बर' के दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई

क्या है पूरा मामला- कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर विधायक रहते हुए पंचायत की जमीन हथियानें का आरोप लगा है. आरोप है कि उदयभान ने 200 एकड़ जमीन अपने चहेतों के नाम करवा दी है. उनके खिलाफ यह आरोप पलवल के रहने वाले मुरारी लाल ने लगाए हैं. शिकायतकर्ता ने ये आरोप हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में शिकायत देकर लगाया है. विज ने इस मामले की जांच जिला उपायुक्त पलवल को सौंप दी गई है. अनिल विज ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान (Haryana Congress Chief Uday Bhan) पर होडल में पंचायत की 200 एकड़ जमीन को अपने चहेतों के नाम करवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले की शिकायत गृह मंत्री अनिल विज से की गई है. गृह मंत्री के द्वारा इस मामले की जांच उपायुक्त को सौंपी गई है. वही दूसरी ओर उदय भान ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा है कि उनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही बीजेपी उनकी छवि को खराब करना चाहती है. इसलिए भाजपा के नेता यह साजिश रच रहे हैं लेकिन इसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अगर मैने पंचायत की जमीन को अपने चहेतों के नाम कराया है तो पिछले 8 सालों से हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है चुप क्यों बैठी थी.

चहेतों के नाम 200 एकड़ जमीन करवाने का मामला: उदय भान बोले- आरोप निराधार, बीजेपी करना चाहती है उनकी छवि को खराब

उदय भान ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा को अपना वोट बैंक खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है. इसीलिए इस तरह की साजिश रची जा रही है. उनकी छवि को खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत कर्ता है उस पर मानहानि का केस करेंगे जिसके लिए उन्होंने वकील को भी नियुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें-'गब्बर' के दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई

क्या है पूरा मामला- कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर विधायक रहते हुए पंचायत की जमीन हथियानें का आरोप लगा है. आरोप है कि उदयभान ने 200 एकड़ जमीन अपने चहेतों के नाम करवा दी है. उनके खिलाफ यह आरोप पलवल के रहने वाले मुरारी लाल ने लगाए हैं. शिकायतकर्ता ने ये आरोप हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में शिकायत देकर लगाया है. विज ने इस मामले की जांच जिला उपायुक्त पलवल को सौंप दी गई है. अनिल विज ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 10, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.