ETV Bharat / state

चमेली वन में लटका हुआ कंकाल देख डरे लोग, पैर, हाथ और नीचे का हिस्सा मिला गायब - police found skeleton in forest

होडल में पेड़ से लटका हुआ एक कंकाल मिला है. जिसके पैर, सिर और नीचे का हिस्सा गायब है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पेड़ से लटका मिला कंकाल.
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 5:53 PM IST

पलवल: होडल के चमेली वन में पेड़ से लटका एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ये कंकाल काफी पुराना है, जिसके पैर हाथ और नीचे का हिस्सा गायब है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरु कर दी है.


ये शव उस वक्त लटका हुआ दिखाई दिया. जब कुछ लोग चमेली वन में सैर के लिए जा रहे थे. घूमते हुए उनकी नजर पेड़ पर गई. जहां उन्होंने बुरी हालत में कंकाल दिखाई दिया, जिसकी हालत देखकर लोग दहशत में आ गए. कंकाल के हाथ और नीचे का हिस्सा गायब था. देखने से लग रहा था कि इस शव को जानवरों ने नोंच डाला हो.


वहीं पुलिस का कहना है कि यह कंकाल करीब एक महीने पुराना है और इस शख्स ने फांसी लगाई हुई थी. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.

पलवल: होडल के चमेली वन में पेड़ से लटका एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ये कंकाल काफी पुराना है, जिसके पैर हाथ और नीचे का हिस्सा गायब है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरु कर दी है.


ये शव उस वक्त लटका हुआ दिखाई दिया. जब कुछ लोग चमेली वन में सैर के लिए जा रहे थे. घूमते हुए उनकी नजर पेड़ पर गई. जहां उन्होंने बुरी हालत में कंकाल दिखाई दिया, जिसकी हालत देखकर लोग दहशत में आ गए. कंकाल के हाथ और नीचे का हिस्सा गायब था. देखने से लग रहा था कि इस शव को जानवरों ने नोंच डाला हो.


वहीं पुलिस का कहना है कि यह कंकाल करीब एक महीने पुराना है और इस शख्स ने फांसी लगाई हुई थी. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sat 2 Feb, 2019, 13:58
Subject: 2_ 2_hodal_ knkal mila_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-JSOuaVx60r  

एंकर --- होडल के चमेली वन में एक व्यक्ति  पेड़ पर लटका कंकाल मिलने से दहसत फेल गई जिसकी होडल पुलिस को सूचना  दे दी गई है पुलिस जाँच में जुट गई है

वीओ --- होडल के चमेली वन धाम की झाड़ियों एक पेड़ से लटका एक आधा शव लोगो को नजर आया जिसे देखते ही लोगो में दहसत फेल गई और लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है जाँच अधिकारी ने बताया की यह शव काफी पुराना है जिसे जानवरो ने भी आधा छति विछत कर दिया है हमे यह चमेली वन की झाड़ियों में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है जिससे लगता है की इसने आत्म हत्या की है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है जाँच अधिकारी ब्रह्मपाल ने कहा की पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा की यह हत्या की  है या आत्महत्या फ़िलहाल शव की पहचान कराई जा रही है

बाइट ---जाँच अधिकारी ब्रह्मपाल

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.