पलवल: होडल के चमेली वन में पेड़ से लटका एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ये कंकाल काफी पुराना है, जिसके पैर हाथ और नीचे का हिस्सा गायब है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरु कर दी है.
ये शव उस वक्त लटका हुआ दिखाई दिया. जब कुछ लोग चमेली वन में सैर के लिए जा रहे थे. घूमते हुए उनकी नजर पेड़ पर गई. जहां उन्होंने बुरी हालत में कंकाल दिखाई दिया, जिसकी हालत देखकर लोग दहशत में आ गए. कंकाल के हाथ और नीचे का हिस्सा गायब था. देखने से लग रहा था कि इस शव को जानवरों ने नोंच डाला हो.
वहीं पुलिस का कहना है कि यह कंकाल करीब एक महीने पुराना है और इस शख्स ने फांसी लगाई हुई थी. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.