पलवल: हरियाणा के पलवल की अनाज मंडी में अब तक हैफेड एजेंसी द्वारा 586 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद की गई है, जबकि 4855 क्विंटल सरसों की खरीद प्राइवेट रेट पर हुई है. पलवल मार्केट कमेटी के सचिव नरवीर सिंह की माने तो सरकार द्वारा सरसों की खरीद का सरकारी रेट 5455 रुपए निर्धारित किया गया है.
बुधवार और गुरुवार को जो किसान मंडी में अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए आए थे. उनकी फसल हैफेड एजेंसी के पैरामीटर के हिसाब से नहीं थी, जिस वजह से उनकी सरसों की फसल की खरीद नहीं की गई. शुक्रवार और शनिवार को 586 क्विंटल सरसों की खरीद सरकारी रेट पर की गई है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है. उनकी फसल की खरीद ही हैफेड एजेंसी द्वारा की जा रही है.
मंडी में किसानों के लिए मंडी प्रशासन की तरफ पीने के पानी और साफ सफाई की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मार्केट कमेटी के कार्यालय में एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. जिससे कि किसानों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि बरसात में अनाज खराब न हो इसके लिए 6 टीन शेड मंडी में बने हुए हैं. इसके अलावा सरसों की फसल की बोरियों के नीचे लकड़ी की क्रेट भी लगाई गई है और त्रिपाल की भी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह मंडी में अपनी फसल को सुखाकर और साफ कर करके लाएं और जो 'मेरा फसल मेरा ब्यौरा' पर रजिस्टर्ड किसान हैं अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी होती है तो वह मंडी कार्यालय में बनाई गई हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. जिससे तुरंत उनकी समस्या का समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि अभी तक पलवल अनाज मंडी में 5441 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है. 586 क्विंटल सरसों की खरीद एमएसपी रेट पर की गई है. जबकि 4855 क्विंटल सरसों की खरीद प्राइवेट रेट पर हुई है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत अनाज मंडी में शुरू नहीं हुई सरसों की सरकारी खरीद, मंडी नहीं पहुंचे सरकारी अधिकारी