ETV Bharat / state

4 युवकों पर नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप, चारों गिरफ्त से बाहर - sapna

पलवल में 15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांस्पेट इमेज
author img

By

Published : May 30, 2019, 11:53 AM IST

पलवल: खबर है कि रात के समय नाबालिग लड़की घर में सो रही थी. मौके का फायदा उठाकर युवकों ने नाबालिग का अपहरण किया. उसके बाद लड़की को दूर जंगलों में ले जाकर उसके साथ गैंरेप किया. आरोपियों से जान बचाकर पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची.

उसके बाद पीड़िता ने आपबीती परिजनों को सुनाई. पीड़िता ने परिजनों की मदद से महिला थाना पुलिस में शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

एएसआई प्रवीण ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि चार युवक उसको उसके घर से उठाकर खेतों में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपी युवक ईनाम, जमेशद जिला राजस्थान के अलवर और मजीद, कमरू नूंह के रहने वाले हैं.

पलवल: खबर है कि रात के समय नाबालिग लड़की घर में सो रही थी. मौके का फायदा उठाकर युवकों ने नाबालिग का अपहरण किया. उसके बाद लड़की को दूर जंगलों में ले जाकर उसके साथ गैंरेप किया. आरोपियों से जान बचाकर पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची.

उसके बाद पीड़िता ने आपबीती परिजनों को सुनाई. पीड़िता ने परिजनों की मदद से महिला थाना पुलिस में शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

एएसआई प्रवीण ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि चार युवक उसको उसके घर से उठाकर खेतों में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपी युवक ईनाम, जमेशद जिला राजस्थान के अलवर और मजीद, कमरू नूंह के रहने वाले हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu, May 30, 2019 at 9:01 AM
Subject: 30_05_PALWAL_NABALIG SE GAINGRAPE_
To: Ravi Kumar Meena <meenaravikumar51@gmail.com>, Mukesh Kumar <19mukeshkumar@gmail.com>, Nitin Sharma <nitinsharma3838@gmail.com>, <vsaurabh943@gmail.com>, giriraj saini <girirajsaini16@gmail.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>, Sanjay Rathor <rathor.sanjay91@gmail.com>






Download link 
https://we.tl/t-apdAA6SLqn  

एंकर:-पलवल जिले के एक गांव में रात के समय घर में सो रही 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का चार युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता लडक़ी को गांव से दूर खेतों में ले गए और बारी-बारी उसके उसका रेप किया। आरोपियों के चंगुल छुटकर डरी-सहमी घर पहुंची पीडि़ता लडक़ी और आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की मदद से महिला थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वीओ:-हरियाणा प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ घिनौने अपराध थमने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला पलवल के एक गांव का है जहां रात के समय चार युवक नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर ले गए और खेतों में ले जाकर गैंगरेप किया। आरोपी पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। महिला थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत व जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि एक पीडि़ता लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि रात के समय वह घर में सो रही थी। उसी दौरान ईनाम, जमेशद निवासी नखरोला जिला अलवर (राजस्थान), व मजीद निवासी जयसिंहपुर (नूंह) व कमरु घर में घुस आए और अपहरण कर खेतों में ले गए जहां पर बारी-बारी रेप किया। आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडि़ता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की मदद से मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़ता की मैडिकल जांच कराई जहां दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बाइट:-एएसआई प्रवीण, जांच अधिकारी, फाइल:-3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.