पलवल: पलवल में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर महिला का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला विधवा है.
विधवा महिला के साथ किया गैंगरेप
महिला के पति की चार साल पहले ही मौत हो गई थी. पीड़ित महिला ने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित महिला ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
नशीला पदार्थ पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
दरअसल दिलशाद नाम के युवक ने एक दिन पीड़िता के पास फोन कर उसके घर आने की बात कही. दिलशाद अपने साथ कोल्ड ड्रिंक लेकर उसके घर गया था. दिलशान ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई.
पीड़ित महिला ने मां को बताई आपबीती
पीड़िता जब होश में आई तो आरोपी दिलशाद उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. उसके बाद दिलशाद ने अपने दो साथियों को वहां बुलाया. जिन्होंने बारी-बारी से पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे खुद को छुड़ाकर अपनी मां के पास पहुंची और अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया.
पीड़िता ने मामला दर्ज कराया
पीड़िता ने अपनी मां की मदद से मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.