ETV Bharat / state

पलवल में किसानों ने तुमसरा टोल टैक्स को करवाया फ्री

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:28 PM IST

पलवल के गांव अटोहां के पास धरने पर बैठे किसानों ने शनिवार दोपहर के समय हाईवे स्थित तुमसरा टोल टैक्स को फ्री कराया. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जब तक किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक टोल प्लाजा फ्री चलेंगे.

farmers protest against new farm laws
farmers protest against new farm laws

पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहा चौक पर चल रहा किसानों का धरना 38वें दिन भी कडकड़ती ठंड के बीच जारी रहा. साथ ही 20वें दिन 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल पर जिले के गांव औरंगाबाद के 11 किसान बैठे. किसानों ने कुछ दिन पूर्व केएमपी-केजीपी सहित हाईवे पर स्थित तुमसरा टोल टैक्स को फ्री कराया हुआ था.

शनिवार दोपहर को जैसी ही किसानों को पता चला कि तुमसरा टोल टैक्स को फिर से चालू कर दिया गया है तो सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर टोल टैक्स पर पहुंच गए और टोल को फ्री कराया.

ये भी पढे़ं- पलवल में विशाल होता जा रहा है किसानों का आंदोलन, कई राज्यों से पहुंच रहे हैं किसानों के जत्थे

टोल इंचार्ज महेश चौहान का कहना है कि एनएचएआई और प्रशासन की तरफ से टोल को फ्री कराने के उनके पास कोई लिखित आदेश नहीं आए हैं, लेकिन किसान भाइयों के मान-सम्मान में टोल को फ्री कर दिया गया है. अगर अधिकारियों की तरफ से कोई आदेश आता है या फिर किसान भाई अधिकारियों को नोटिस देते हैं और उनके पास जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा.

किसान भागीरथ ने कहा कि किसानों के प्रति जो तीन काले कानून हैं वो राष्ट्रीय मुद्दा हैं. जब तक ये कानून वापस नहीं होंगे पूरे देश में जीतने भी टोल हैं वो फ्री रहेंगे. पहले भी टोल प्लाजा को जिले में बंद कराया गया था, लेकिन उस वक्त समय अवधि केवल तीन दिन थी अब इसे और बढ़ा दिया है. जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाता तब टोल फ्री रहेंगे.

पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहा चौक पर चल रहा किसानों का धरना 38वें दिन भी कडकड़ती ठंड के बीच जारी रहा. साथ ही 20वें दिन 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल पर जिले के गांव औरंगाबाद के 11 किसान बैठे. किसानों ने कुछ दिन पूर्व केएमपी-केजीपी सहित हाईवे पर स्थित तुमसरा टोल टैक्स को फ्री कराया हुआ था.

शनिवार दोपहर को जैसी ही किसानों को पता चला कि तुमसरा टोल टैक्स को फिर से चालू कर दिया गया है तो सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर टोल टैक्स पर पहुंच गए और टोल को फ्री कराया.

ये भी पढे़ं- पलवल में विशाल होता जा रहा है किसानों का आंदोलन, कई राज्यों से पहुंच रहे हैं किसानों के जत्थे

टोल इंचार्ज महेश चौहान का कहना है कि एनएचएआई और प्रशासन की तरफ से टोल को फ्री कराने के उनके पास कोई लिखित आदेश नहीं आए हैं, लेकिन किसान भाइयों के मान-सम्मान में टोल को फ्री कर दिया गया है. अगर अधिकारियों की तरफ से कोई आदेश आता है या फिर किसान भाई अधिकारियों को नोटिस देते हैं और उनके पास जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा.

किसान भागीरथ ने कहा कि किसानों के प्रति जो तीन काले कानून हैं वो राष्ट्रीय मुद्दा हैं. जब तक ये कानून वापस नहीं होंगे पूरे देश में जीतने भी टोल हैं वो फ्री रहेंगे. पहले भी टोल प्लाजा को जिले में बंद कराया गया था, लेकिन उस वक्त समय अवधि केवल तीन दिन थी अब इसे और बढ़ा दिया है. जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाता तब टोल फ्री रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.