ETV Bharat / state

पलवल बॉर्डर पर किसानों ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप - किसान पुलिस बदसलूकी आरोप

ग्वालियर से आए किसानों को पलवल में पुलिस ने रोकने की कोशिश की. किसानों ने पुलिस पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया.

farmers protest agriculture law
farmers protest agriculture law
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:57 PM IST

पलवल: सैकड़ों किसान गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल्ली के लिए निकल पड़े और ये किसान ग्वालियर से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी किसान लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने इन किसानों के साथ बदसलूकी भी की.

किसानों का कहना है कि वो दिल्ली पहुंचकर रहेंगे चाहे उनकों गोलियां भी खानी पड़े और सरकार से अपनी मांगों को मनवा कर रहेंगे. होड़ल डीएसपी बलबीर सिंह से जब पूछा गया कि आप हाईवे पर जाम क्यों लगवा रहे हो तो उन्होंने मीडिया को ही कहा कि आप लोग इनको भड़का रहे हो और आप अपना काम करो वो अपना काम कर रहे हैं.

पलवल बॉर्डर पर किसानों ने किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए सैकड़ों किसान आज हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए हाइवे पर ट्रकों को रोक कर जाम लगा दिया. ताकि किसान दिल्ली नहीं पहुंच सके. ग्वालियर क्षेत्र से किसानों ने कहा कि वो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के गृह क्षेत्र से आए हैं. उन्होंने कहा कि वो उसको दिखाना चाहते हैं कि सभी राज्यों के किसान हैं. जो उनके साथ चल रहे हैं और जगह जगह पर किसानों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्र और किसानों के बीच सात घंटे की मैराथन वार्ता, पांच दिसंबर को अगली बैठक

उन्होंने कहा कि उनका हौसला बढ़ रहा है कि लोग उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचकर बॉर्डर को जाम करेंगे और दिल्ली को चारों तरफ से घेरेगें और सरकार से इन तीनों काले कानूनों को वापस करवा कर रहेंगे. किसानों ने कहा कि वह अपनी फसल का निर्धारित मूल्य तय करवा कर ही रहेंगे. किसानों ने कहा कि वह 6 महीने का राशन लेकर चले हैं क्योंकि अगर उनको 6 महीने तक दिल्ली में ही रहना पड़े तो उसके लिए भी तैयार हैं.

पलवल: सैकड़ों किसान गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल्ली के लिए निकल पड़े और ये किसान ग्वालियर से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी किसान लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने इन किसानों के साथ बदसलूकी भी की.

किसानों का कहना है कि वो दिल्ली पहुंचकर रहेंगे चाहे उनकों गोलियां भी खानी पड़े और सरकार से अपनी मांगों को मनवा कर रहेंगे. होड़ल डीएसपी बलबीर सिंह से जब पूछा गया कि आप हाईवे पर जाम क्यों लगवा रहे हो तो उन्होंने मीडिया को ही कहा कि आप लोग इनको भड़का रहे हो और आप अपना काम करो वो अपना काम कर रहे हैं.

पलवल बॉर्डर पर किसानों ने किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए सैकड़ों किसान आज हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए हाइवे पर ट्रकों को रोक कर जाम लगा दिया. ताकि किसान दिल्ली नहीं पहुंच सके. ग्वालियर क्षेत्र से किसानों ने कहा कि वो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के गृह क्षेत्र से आए हैं. उन्होंने कहा कि वो उसको दिखाना चाहते हैं कि सभी राज्यों के किसान हैं. जो उनके साथ चल रहे हैं और जगह जगह पर किसानों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्र और किसानों के बीच सात घंटे की मैराथन वार्ता, पांच दिसंबर को अगली बैठक

उन्होंने कहा कि उनका हौसला बढ़ रहा है कि लोग उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचकर बॉर्डर को जाम करेंगे और दिल्ली को चारों तरफ से घेरेगें और सरकार से इन तीनों काले कानूनों को वापस करवा कर रहेंगे. किसानों ने कहा कि वह अपनी फसल का निर्धारित मूल्य तय करवा कर ही रहेंगे. किसानों ने कहा कि वह 6 महीने का राशन लेकर चले हैं क्योंकि अगर उनको 6 महीने तक दिल्ली में ही रहना पड़े तो उसके लिए भी तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.