पलवल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. जिसमें जिले के स्वीट एंजेल्स सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संजू ने विज्ञान वर्ग में 500 में से 494 अंक लाकर प्रदेश में तीसरा और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
घाघौट गांव की रहने वाली छात्रा संजू के पिता दूध बेचने का काम करते हैं. संजू की इस उपलब्धि पर विद्यालय मैनेजमेंट ने छात्रा का फूल मालाओं से स्वागत करके प्रोत्साहित किया. छात्रा संजू के अलावा विद्यालय की 25 अन्य छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं विद्यालय की एक अन्य छात्रा शीतल ने भी 500 में से 489 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
विज्ञान संकाय में राज्य में तीसरे स्थान लाने वाली छात्रा संजू ने इस उपलब्धि के लिए अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिता को श्रेय दिया है. संजू ने बताया कि वह अपने अध्यापकों के निर्देशन में स्कूल टाइम के अलावा घर पर सात-आठ घंटे रोज पढ़ाई करती थी. जिसके चलते उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. संजू ने बताया कि वो आईआईटी करके आईएएस बनना चाहती है.
वहीं विज्ञान संकाय में जिले में तीसरा स्थान लाने वाली छात्रा शीतल ने बताया कि वो आगे चलकर बायोलॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती है. इसके लिए उसने अपनी अध्यापिका और माता-पिता से प्रेरणा प्राप्त की है.
इस संबंध में स्कूल संचालिका रजनी भटनागर ने बताया कि न केवल विज्ञान में बल्कि वाणिज्य संकाय में भी 25 छात्रों में से 7 छात्रों ने में मेरिट प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि कला संकाय में 27 छात्रों में से 6 छात्राओं ने मेरिट प्राप्त की है. जिसमें छात्रा गरिमा ने 470 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: सुरजेवाला का सीएम से सवाल: क्या रजिस्ट्री घोटाले को भी ठंडे बस्ते में डाला जाएगा?