ETV Bharat / state

पलवल में किसान की हत्या मामला: दो आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड, लाठी-डंडों से उतारा था मौत के घाट - पलवल हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

पलवल में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

farmer murder case in palwal
farmer murder case in palwal
author img

By

Published : May 24, 2023, 12:17 PM IST

पलवल: बड़ौली गांव पलवल में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. पलवल अपराध जांच शाखा प्रभारी मोहम्मद इलियास खान ने बताया कि 4 दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ौली गांव पलवल में किसान की हत्या कर दी गई है. रघुराज नाम के शख्स ने चांदहट थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने कहा था कि उसके चाचा अतर सिंह का बेटा सुंदर खेती बाड़ी कर अपना गुजर बसर करता था.

सुंदर का गांव के ही ऊधम, सुमित, भोली, नरेश के साथ रुपयों का लेन-देन था. रविवार सुबह रघुराज जब सुंदर के घर गया, तो वो जमीन पर पड़ा था. रघुराज ने देखा कि सुंदर के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पड़ोसियों से पूछताछ पर पता चला कि सुंदर के पास रात के समय आरोपी युवक आए थे. उन्हें घर में आते हुए उसके अलावा हंसराज ने भी देखा था. लिहाजा रघुराज ने शक जताया कि रुपयों के लेन-देन के चलते आरोपी युवकों ने सुंदर की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पलवल बड़ौली गांव के रहने वाले सुमित और नरेश उर्फ बंटी को गांव से ही गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सुंदर के घर पर ही सुंदर के साथ मिलकर पहले गांजा पिया और उसके बाद शराब भी पी.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत, एक महिला समेत 6 लोग घायल

नशा ज्यादा होने के कारण किसी बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया और ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुमित और नरेश उर्फ बंटी ने मिलकर सुंदर की डंडे और ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जाएगी. इस दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए डंडे और ईटों को भी बरामद किया जाएगा. इस हत्याकांड में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. उनके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी.

पलवल: बड़ौली गांव पलवल में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. पलवल अपराध जांच शाखा प्रभारी मोहम्मद इलियास खान ने बताया कि 4 दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ौली गांव पलवल में किसान की हत्या कर दी गई है. रघुराज नाम के शख्स ने चांदहट थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने कहा था कि उसके चाचा अतर सिंह का बेटा सुंदर खेती बाड़ी कर अपना गुजर बसर करता था.

सुंदर का गांव के ही ऊधम, सुमित, भोली, नरेश के साथ रुपयों का लेन-देन था. रविवार सुबह रघुराज जब सुंदर के घर गया, तो वो जमीन पर पड़ा था. रघुराज ने देखा कि सुंदर के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पड़ोसियों से पूछताछ पर पता चला कि सुंदर के पास रात के समय आरोपी युवक आए थे. उन्हें घर में आते हुए उसके अलावा हंसराज ने भी देखा था. लिहाजा रघुराज ने शक जताया कि रुपयों के लेन-देन के चलते आरोपी युवकों ने सुंदर की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पलवल बड़ौली गांव के रहने वाले सुमित और नरेश उर्फ बंटी को गांव से ही गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सुंदर के घर पर ही सुंदर के साथ मिलकर पहले गांजा पिया और उसके बाद शराब भी पी.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत, एक महिला समेत 6 लोग घायल

नशा ज्यादा होने के कारण किसी बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया और ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुमित और नरेश उर्फ बंटी ने मिलकर सुंदर की डंडे और ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जाएगी. इस दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए डंडे और ईटों को भी बरामद किया जाएगा. इस हत्याकांड में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. उनके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.