ETV Bharat / state

पलवल में नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

पलवल अपराध जांच शाखा व शहर थाना पुलिस की टीम ने नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Factory selling fake mobil oil busted in Palwal) है. इस फैक्ट्री के जरिए नकली मोबिल ऑयल को नामी कंपनी के डिब्बों में भरकर बेचा जा रहा था. पढे़ं पूरी खबर...

पलवल में नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
पलवल में नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:17 PM IST

पलवल: पलवल अपराध जांच शाखा व शहर थाना पुलिस की टीम ने नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Factory selling fake mobil oil busted in Palwal ) है. इस फैक्ट्री के जरिए नकली मोबिल ऑयल को नामी कंपनी के डिब्बों में भरकर बेचा जा रहा था. गल्फ कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से नकली मोबिल ऑयल को असली कंपनी की मोहर लगे डिब्बों में भरकर बेचने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया (fake mobil oil Factory in Palwal) है.

शहर थाना प्रभारी रेनू देवी ने बताया कि मोबिल ऑयल कंपनी गल्फ के अधिकारी सतीश शर्मा ने इस फैक्ट्र के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में कंपनी का नकली माल बेचने वालों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को 7 अक्टूबर की देर शाम सूचना मिली थी कि पलवल सांई कॉलोनी में एक व्यक्ति गल्फ कंपनी के डिब्बों में नकली ऑयल भरकर बेच रहा है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर चैक किया तो वहां गल्फ कंपनी के नाम के डिब्बों में नकली ऑयल पैक किया जा रहा था.

आरोपी के घर में चार मोबिल ऑयल के ड्रम मिले हैं, जिनमें तीन ड्रम खाली व एक ड्रम में 150 लीटर नकली मोबिल ऑयल मिला है. इसके अलावा 180 लीटर मोबिल ऑयल छोटे डिब्बों में पैक मिला. इसके अलावा यहां पर गल्फ, केस्ट्रोल, सर्वो व प्रफॉर्मेंस प्लस के लेवल लगे हुए डिब्बे भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक नकली डिब्बों पर पैक करने की इस फैक्ट्री को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नीरज उर्फ टिंकू चला रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्याकांड: गुमनाम चिट्ठी मामले की जांच करने हिसार पहुंची सीबीआई

पलवल: पलवल अपराध जांच शाखा व शहर थाना पुलिस की टीम ने नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Factory selling fake mobil oil busted in Palwal ) है. इस फैक्ट्री के जरिए नकली मोबिल ऑयल को नामी कंपनी के डिब्बों में भरकर बेचा जा रहा था. गल्फ कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से नकली मोबिल ऑयल को असली कंपनी की मोहर लगे डिब्बों में भरकर बेचने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया (fake mobil oil Factory in Palwal) है.

शहर थाना प्रभारी रेनू देवी ने बताया कि मोबिल ऑयल कंपनी गल्फ के अधिकारी सतीश शर्मा ने इस फैक्ट्र के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में कंपनी का नकली माल बेचने वालों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को 7 अक्टूबर की देर शाम सूचना मिली थी कि पलवल सांई कॉलोनी में एक व्यक्ति गल्फ कंपनी के डिब्बों में नकली ऑयल भरकर बेच रहा है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर चैक किया तो वहां गल्फ कंपनी के नाम के डिब्बों में नकली ऑयल पैक किया जा रहा था.

आरोपी के घर में चार मोबिल ऑयल के ड्रम मिले हैं, जिनमें तीन ड्रम खाली व एक ड्रम में 150 लीटर नकली मोबिल ऑयल मिला है. इसके अलावा 180 लीटर मोबिल ऑयल छोटे डिब्बों में पैक मिला. इसके अलावा यहां पर गल्फ, केस्ट्रोल, सर्वो व प्रफॉर्मेंस प्लस के लेवल लगे हुए डिब्बे भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक नकली डिब्बों पर पैक करने की इस फैक्ट्री को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नीरज उर्फ टिंकू चला रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्याकांड: गुमनाम चिट्ठी मामले की जांच करने हिसार पहुंची सीबीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.