पलवल: हसनपुर में सीवर की सफाई करते हुए एक सफाई कर्मचारी की दम घुटने से मौत (cleaning worker dies in Palwal) हो गई. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मौत पब्लिक हेल्थ विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. मृतक कर्मचारी की पत्नी का कहना है कि विभाग ने सीवर में उतरने के लिए उसे कोई सेफ्टी किट नहीं दी थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल हसनपुर के वाल्मीकि मोहल्ला निवासी भारत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र राजेश पब्लिक हेल्थ विभाग में सीवर सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था. जो ठेकेदार के अधीन काम करता था. शुक्रवार को वह अपने अन्य कर्मचारियों महेंद्र और होशियार के साथ काम कर रहा था. पब्लिक हेल्थ एसडीओ राजबीर के आदेशानुसार सीवर लाईन की सफाई के लिए गए थे. उसने एसडीओ से सीवर में उतरने के लिए सेफ्टी किट मांगी थी लेकिन उन्हें कोई सेफ्टी किट नहीं दी गई. उसे जबरन सफाई के लिए सीवर में उतार दिया गया.
सीवर के अंदर जहरीली गैस होने के कारण उसका दम घुटने लगा तो उसके साथियों ने बाहर निकाल लिया. जहरीली गैस से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. इस बारे में मृतक की पत्नी की तरफ से भी एक अलग से शिकायत दी गई है. जिसमें कहा गया है कि उसका पति पब्लिक हेल्थ विभाग में काम करता था जिसे विभाग के अधिकारियों द्वारा सीवर में जबरन बिना सेफ्टी के काम करवाया जाता था. इसी के चलते उसकी दम घुटने से मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने विभाग के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. नाराज लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. परिजनों ने अस्पताल में एक मीटिंग भी की और मृतक के बेटे को नौकरी, 50 लाख आर्थिक सहायता की मांग की. हसनपुर थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.