पलवल: हरियाणा के पलवल में कोविड-19 के दौरान फर्जी डॉक्यूमेंट्स से एडमिशन देकर बोर्ड परीक्षा पास कराने के मामले में तीन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द (private schools recognition canceled in palwal) की गई है. भिवानी शिक्षा बोर्ड (Education Board in bhiwani) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव ने पत्र लिखकर मान्यता रद्द करने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी पलवल को दी है.
पलवल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव कार्यालय से 18 नवंबर को जारी पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमे निर्देश दिया गया है कि गांव खाम्बी के एसएल शिक्षा निकेतन हाई स्कूल की मान्यता कोविड-19 के दौरान फर्जी छात्रों को परीक्षा दिलाने के मामले में रद्द कर दी गई है.
इससे पिछले सप्ताह भी शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से पलवल के गांव खाम्बी में पंडित बालकृष्ण मेमोरियल हाई स्कूल और आरडीएस मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल (RDS Memorial Public High School in palwal) गांव पेंगलतु की भी मान्यता रद्द कर दी गई थी. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि पलवल में कई स्कूलों ने बोर्ड कक्षाओं में भारी संख्या में छात्रों के फर्जी एडमिशन किए हैं.
उन्होंने कहा कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा दिलाने की कोशिश की लेकिन शिक्षा विभाग में बोर्ड अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर फर्जीवाड़े की जांच की सामने आया है कि स्कूल संचालकों में एक ही कक्षा में कई बच्चों को दाखिला दिला कर बोर्ड की परीक्षा फर्जी तौर से पास कराने की कोशिश की थी. हरियाणा में कई और भी स्कूल हैं जिनके खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र पर दाखिला देने का आरोप है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- HTET Exam 2022: परीक्षा केंद्रों के पास लागू रहेगी धारा 144, ये सामान लेकर कत्तई ना जायें परीक्षार्थी
अशोक बघेल ने कहा कि मामले में और भी स्कूल शामिल हैं जिनकी जांच की जा रही है और अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनकी भी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए पास किया गया था. इसके अलावा कुछ स्कूलों ने 9वीं और 11वीं के फेल स्टूडेंट्स को फर्जी दस्तावेज के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन दे दिया था.