पलवलः विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने चांदहट गांव में जनसभा को संभोधित किया. इस दौरान दुष्यंत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार युवाओं के साथ रोजगार देने के नाम पर भेदभाव कर रही है.
'हम देंगे नौकरी'
उन्होंने कहा कि किसी समय में प्रदेश की मारूति की कंपनी में 95 प्रतिशत हरियाणा के लोगों की नौकरी हुआ करती थी और आज केवल उन नौकरियों में 17 प्रतिशत हरियाणा के लोग नौकरी कर रहे हैं. जिससे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं. इस दौरान दुष्यंत ने दावा किया कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों और सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को नौकरियां देने का काम किया जाएगा.
'BJP ने युवाओं को बनाया चपरासी'
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को चुनावी मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीटैक कर चुके युवाओं को चपरासी बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा पेरशान है. यही नहीं लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ और घोटालों के जिम्मेदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं.