पलवल: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के घर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का बयान सामने आया है. चौटाला ने बीजेपी पर नफरत की भावना से कार्रवाई करवाने के आरोप लगाए.
दरअसल दिग्विजय चौटाला पलवल में जेजेपी कार्यकर्ताओं को हिसार में होने वाली रैली का न्योता देने पहुंचे थे. इस दौरान दिग्विजय ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के घर जो छापेमारी हुई है वो बदले की भावना से की गई है. चुनाव नजदीक आते ही दबाव बनाने के लिए बीजेपी द्वेष की राजनीति करने लगती है.
वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा से ईडी की पूछताछ को लेकर भी दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ पुराने मामले हैं, जिन पर पूछताछ होनी चाहिए, लेकिन बदले की भावना से राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी.