पलवल: किठावड़ी रोड स्थित एक निजी स्कूल में आइसक्रीम की डिलीवरी देने गए व्यक्ति का शव चिरावटा गांव के जंगल में बने एक कोठरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मामले की सूचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने आइसक्रीम कंपनी के मालिक की शिकायत पर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे की संदिग्ध मौत, गाजियाबाद के फ्लैट में मिला शव
थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि नेशनल हाईवे-19 पर पलवल निवासी संदीप गोयल ने 9 मार्च को शिकायत दी थी कि उसकी आइसक्रीम कंपनी में गांव कुसलीपुर निवासी 49 वर्षीय लख्मीचंद पिछले 15-16 वर्ष से नौकरी करता था.
संदीप गोयल का कहना था कि 9 मार्च को लख्मीचंद बाइक से किठवाड़ी रोड़ स्थित एक निजी स्कूल में आईसक्रीम की डिलीवरी देने के लिए गया था, लेकिन लख्मीचंद जब देर शाम तक वापस नहीं आया तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक उसकी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: उकलाना के गांव कल्लरभैणी में पेड़ से लटका मिला दम्पति का शव
संदीप गोयल ने की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. संदीप गोयल और उसके परिजन जब 9 मार्च को देर रात लख्मीचंद को तलाश करते हुए चिरावटा गांव के जंगल में पहुंचे तो वहां बने ट्यूबवैल के बाहर बाइक खड़ी हुई मिली.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म, फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इसी दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जब कोठरे को खोलकर देखा तो अंदर रस्सी से फंदा लगाकर लख्मीचंद फांसी पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.