पलवल: सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय व जिला कृषि एंव किसान कल्याण विभाग पलवल के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने इन कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति चेक की और रिकॉर्ड की भी जांच की. टीम ने दोनों विभागों के रिकॉर्ड को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है. इस कार्रवाई के बाद पलवल के अन्य विभागों के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया.
सीएम फ्लाइंग टीम फरीदाबाद ने पलवल के सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर निरीक्षक जगदीश, उप निरीक्षक सतबीर सिंह व राजेंद्र कुमार ने नरेश कुमार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल एवं डयूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें : करनाल में सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार को कुचला, प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक
संयुक्त टीम सबसे पहले कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय पलवल पहुंची, टीम ने जहां तैनात कर्मचारी/अधिकारी की उपस्थिति की जांच की. इसके बाद टीम ने पलवल के जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय का भी औचक निरीचण किया था. टीम जांच के बाद दोनों कार्यालयों से कुछ रिकॉर्ड अपने साथ ले गई है. इनकी जांच के बाद सरकारी कार्यालयों में अनियमितता को लेकर जानकारी सामने आ सकेगी.
पढ़ें : फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि दोनों सरकारी कार्यालयों पर छापामार कार्रवाई की गई है. इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति को भी चेक किया गया है, जो लगभग सही पाई गई हैं. इस दौरान कार्यालय से रिकॉर्ड भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यह छापामार कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. रिकॉर्ड में अगर किसी तरह की अनियमितताएं पाई जाती हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर उचित कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. फिलहाल सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम जब्त किए गए रिकॉर्ड की गहनता से जांच कर रही है.