पलवल: गुरुवार को होडल में सीएम फ्लाइंग, पुलिस और एक्ससाइज विभाग की संयुक्त टीम ने गौढोता फाटक के पास कई महीनों से चल रहे शराब के अवैध ठेके पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने आरोपी विकास और अवैध शराब बरामद की.
होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि सीएम फ्लाइं को सूचना मिली थी कि गौढोता फाटक चौक के पास कई महीनों से शराब का अवैध ठेका चल रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. पुलिस और एक्ससाइज विभाग के अधिकारियों को भी साथ लेकर ठेके पर छापा मारा गया.
ये भी पढ़िए: जींद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर की थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मौके से अवैध शराब बरामद
सुरेंद्र राठी ने बताया कि मौके से आरोपी विकास निवासी होडल, 20 इंग्लिश शराब की बोतलें और 96 बोतल देसी शराब पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.