पलवल: जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन 3.0 के दौरान दुकानों को ऑड इवन के तहत दुकान खोलने के लिए कहा गया है, लेकिन कई दुकानदार इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऑड इवन के तहत शहर में दुकान नहीं खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद ने अभियान चलाया है.
इस दौरान प्रशासन ने लगभग 25 हजार रुपये के चालान काटे हैं. लॉकडाउन में कानून की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही कार्रवाई है. पलवल जिले में प्रशासन द्वारा शहर के दुकानदारों के लिए ऑड इवन योजना शुरू की ताकि शहर के दुकानदार अलग-अलग दिन अपनी दुकानों को खोलें, ताकि शहर में भीड़ भाड़ नहीं लगे.
ये भी जानें-जींद: डिफेंस कॉलोनी और रोहतक रोड कंटेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने किया सील
लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा शहर में ऑडइवन योजना का पालन नहीं किया जा रहा है और अपने नंबर के बाद भी अवैध रूप से दुकान खोल रहे हैं. इसकी सूचना नगर परिषद के अधिकारियों को लगी और नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ऑड इवन और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
नगर परिषद के अधिकारियों ने लगभग 20 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 20 हजार रुपये के चालान काटें. प्रशासन ने निर्देश दिए है कि अगर दोबारा कानून का उल्लंघन किया तो और अधिक जुर्माना वसूला जाएगा.