पलवल: जिले के कैंप बाजार में शुक्रवार को खाना परोसने में जरा देर होने पर एक छोले-भटूरे बेचने वाले पर आधा दर्जन युवकों ने (palwal shopkeeper beaten) हमला कर दिया. आरोपी दुकानदार की पिचाई करने के बाद कार से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित दुकानदार यश ने बताया कि उसकी छोले भटूरे की दुकान है. दो युवक सुबह दुकान पर पहुंचे, और खाना खाने लगे. फिर उन्होंने और छोले मांगे, लेकिन जब उनको खाने के लिए थोड़ा इंतजार के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज शुरु कर दी.
इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथी को मौके पर बुलाकर हम दोनों भाइयों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की और फिर फरार हो गए. झगड़े को लेकर बाजार के बाकी दुकानदारों में रोष बढ़ गया और विरोध में गुस्साए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. दुकानदारों ने थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ही बाजार को दोबारा खोला. पीड़ित दुकानदार ने शिकायत में बताया कि कई बार छोले मांगने का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, रवि उर्फ फेफड़ा गिरफ्तार
मारपीट के दौरान दुकानदार की सोने की चेन भी टूट गई जिसका एक हिस्सा गायब है. वहीं कैंप थाना प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि 2 लोगों का एक दुकानदार से विवाद हुआ और बाद में वह अपने साथियों के साथ आकर दुकानदार के साथ मारपीट कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP