ETV Bharat / state

पलवल में बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,'आजादी की लड़ाई में बीजेपी का नहीं कोई योगदान' - bhupesh baghel palwal rally

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रचार रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी अपने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलवल में जनसभा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:24 PM IST

पलवल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलवल में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिहं दलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में भाजपा को कोई योगदान नहीं है.

उन्होंने कहा कि लोगों को आज वैचारिक रूप से, आर्थिक रूप और सामाजिक रूप से सोचना होगा. तीनों विषयों को सोचकर राजनैतिक सोच बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब लोगों का भला करने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को नहीं है इकोनॉमिक्स की समझ, विश्व में उड़ रहा है भारत का मजाक - राहुल गांधी

पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने पलवल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के पक्ष में वोट करें और पलवल और हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य करें.

बीजेपी पर बरसे भूपेश बघेल, देखें वीडियो

पलवल विधानसभा सीट

पलवल जिले की तहत कुल तीन विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें पलवल, हथीन और होडल सीट शामिल है. इन तीन सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि मौजूदा समय में कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो के पास एक-एक विधायक हैं. बदले हुए सियासी समीकरण में सभी पार्टियां अपने राजनीतिक वर्चस्व को स्थापित करने के लिए बेताब है.

पलवल

हरियाणा की पलवल विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में पलवल सीट से कांग्रेस के कर्ण सिंह दलाल 57423 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के दीपक मंगला को 51781 वोट मिले और तीसरे नंबर पर इनेलो के सुभाष चौधरी रहे थे.

इस बार के विधानसभा चुनाव में पलवल सीट पर कुल 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस से करण सिंह दलाल एक बार फिर मैदान में हैं. जबकि बीजेपी से दीपक मंगला एक बार फिर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.

हथीन

हथीन विधानसभा सीट भी हरियाणा के पलवल जिले के तहत आती है और इस सीट पर इनेलो का कब्जा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में हथीन सीट से इनेलो के केहर सिंह ने 44703 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के हर्ष कुमार को 38331 वोट मिले और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जलेब खान थे.

इस बार के विधानसभा चुनाव में हथीन सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं और मुकाबला चतुष्कोणीय नजर आ रहा है. बीजेपी से प्रवीण डागर तो जेजेपी से हर्ष कुमार ताल ठोंक रहे हैं तो जलेब खां के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके पुत्र तैयब हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.

होडल

पलवल जिले की होडल विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में होडल सीट से कांग्रेस के उदय भान ने 50723 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के जगदीश नायर को 39043 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के राम रत्तन रहे.

इस बार होडल विधानसभा सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक उदय भान को एक बार फिर उतारा है. जबकि बीजेपी ने इस बार दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री जगदीश पर दांव लगाया है.

पलवल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलवल में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिहं दलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में भाजपा को कोई योगदान नहीं है.

उन्होंने कहा कि लोगों को आज वैचारिक रूप से, आर्थिक रूप और सामाजिक रूप से सोचना होगा. तीनों विषयों को सोचकर राजनैतिक सोच बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब लोगों का भला करने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को नहीं है इकोनॉमिक्स की समझ, विश्व में उड़ रहा है भारत का मजाक - राहुल गांधी

पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने पलवल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के पक्ष में वोट करें और पलवल और हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य करें.

बीजेपी पर बरसे भूपेश बघेल, देखें वीडियो

पलवल विधानसभा सीट

पलवल जिले की तहत कुल तीन विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें पलवल, हथीन और होडल सीट शामिल है. इन तीन सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि मौजूदा समय में कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो के पास एक-एक विधायक हैं. बदले हुए सियासी समीकरण में सभी पार्टियां अपने राजनीतिक वर्चस्व को स्थापित करने के लिए बेताब है.

पलवल

हरियाणा की पलवल विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में पलवल सीट से कांग्रेस के कर्ण सिंह दलाल 57423 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के दीपक मंगला को 51781 वोट मिले और तीसरे नंबर पर इनेलो के सुभाष चौधरी रहे थे.

इस बार के विधानसभा चुनाव में पलवल सीट पर कुल 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस से करण सिंह दलाल एक बार फिर मैदान में हैं. जबकि बीजेपी से दीपक मंगला एक बार फिर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.

हथीन

हथीन विधानसभा सीट भी हरियाणा के पलवल जिले के तहत आती है और इस सीट पर इनेलो का कब्जा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में हथीन सीट से इनेलो के केहर सिंह ने 44703 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के हर्ष कुमार को 38331 वोट मिले और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जलेब खान थे.

इस बार के विधानसभा चुनाव में हथीन सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं और मुकाबला चतुष्कोणीय नजर आ रहा है. बीजेपी से प्रवीण डागर तो जेजेपी से हर्ष कुमार ताल ठोंक रहे हैं तो जलेब खां के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके पुत्र तैयब हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.

होडल

पलवल जिले की होडल विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में होडल सीट से कांग्रेस के उदय भान ने 50723 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के जगदीश नायर को 39043 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के राम रत्तन रहे.

इस बार होडल विधानसभा सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक उदय भान को एक बार फिर उतारा है. जबकि बीजेपी ने इस बार दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री जगदीश पर दांव लगाया है.

Intro:एकंर : पलवल, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलवल में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिहं दलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

वीओं : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में भाजपा को कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को आज वैचारिक रूप से,आर्थिक रूप व सामाजिक रूप से सोचना होगा। तीनों विषयों को सोचकर राजनैतिक सोच बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब लोगों का भला करने का कार्य किया है। पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिहं दलाल ने पलवल के विकास में कोई कसर नहीं छोडी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल के पक्ष में वोट करें और पलवल व हरियाणा प्रदेश को आगे बढाने का कार्य करें।

स्पीच : भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ फाइल नं 2Body:hr_pal_02_cm_bupesh_baghel_in_vis_spech_hrc_10002Conclusion:hr_pal_02_cm_bupesh_baghel_in_vis_spech_hrc_10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.