ETV Bharat / state

पलवल में नन्ही परी के जन्म पर जश्न, गाजे-बाजे के साथ किया गया गृह प्रवेश - बेटी होने पर जश्न हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

पलवल के गर्ग परिवार ने बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया कि लोग देखते रह गए. बेटी के स्वागत के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया गया और गाजे बाजे के साथ उसका स्वागत किया गया.

celebration on the birth of daughter in palwal
पलवल में नन्ही परी के जन्म पर जश्न
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 9:29 PM IST

पलवल: जिस हरियाणा में आज भी बेटों की चाहत बेटियों के कत्ल की वजह बन जाती है. जहां आज भी बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे दिए जाते हैं. उसी हरियाणा के पलवल जिले से अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं. जो इस बात की गवाही दे रही हैं कि हमारा प्रदेश बदल रहा है.

बेटी के जन्म पर जोरदार जश्न

दरअसल, पलवल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले साहिल गर्ग में एक नन्ही जान ने जन्म लिया. बेटी के जन्म की खुश गर्ग परिवार ने ऐसा जश्न मनाया कि पूरा शहर देखता रह गया. गाजे-बाजे के साथ बच्ची सा जोरदार स्वागत किया गया. ढोल की थाप पर सिर्फ परिजनों ने ही नहीं बल्कि पूरे मौहल्ले ने डांस किया.

पलवल में नन्ही परी के जन्म पर जश्न

ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन

इसके अलावा बच्ची के स्वागत के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. दीवारों पर नन्ही बच्ची की फोटो लगाई गई. साथ ही पूरे मौहल्ले में मिठाईयां बांटी गई. वहीं जब इस बारे में गर्ग परिवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं बल्कि चार कदम आगे होती हैं. उन्हें खुशी है उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है. बेटी का जोरदार स्वागत करने के पीछे उनके मकसद सिर्फ इतना था कि समाज में ये संदेश दिया जा सके कि बेटियां भी बेटों की तरह प्यार की हकदार होती हैं.

बच्ची की मां ने कही ये बात

मोनिका ने कहा कि जिस तरह से मेरा यहां पर आने पर स्वागत किया था, उसी तरह मेरी बेटी का भी स्वागत किया है. घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. मेघा गोयल का कहना है मुझे ताई बनने पर बहुत ख़ुशी है, मैं अब सिर्फ चाची थी, नन्ही परी के आने से मैं अब ताई बनी हूं, मुझे इस अवसर पर बहुत खुशी हो रही है.

पलवल: जिस हरियाणा में आज भी बेटों की चाहत बेटियों के कत्ल की वजह बन जाती है. जहां आज भी बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे दिए जाते हैं. उसी हरियाणा के पलवल जिले से अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं. जो इस बात की गवाही दे रही हैं कि हमारा प्रदेश बदल रहा है.

बेटी के जन्म पर जोरदार जश्न

दरअसल, पलवल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले साहिल गर्ग में एक नन्ही जान ने जन्म लिया. बेटी के जन्म की खुश गर्ग परिवार ने ऐसा जश्न मनाया कि पूरा शहर देखता रह गया. गाजे-बाजे के साथ बच्ची सा जोरदार स्वागत किया गया. ढोल की थाप पर सिर्फ परिजनों ने ही नहीं बल्कि पूरे मौहल्ले ने डांस किया.

पलवल में नन्ही परी के जन्म पर जश्न

ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन

इसके अलावा बच्ची के स्वागत के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. दीवारों पर नन्ही बच्ची की फोटो लगाई गई. साथ ही पूरे मौहल्ले में मिठाईयां बांटी गई. वहीं जब इस बारे में गर्ग परिवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं बल्कि चार कदम आगे होती हैं. उन्हें खुशी है उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है. बेटी का जोरदार स्वागत करने के पीछे उनके मकसद सिर्फ इतना था कि समाज में ये संदेश दिया जा सके कि बेटियां भी बेटों की तरह प्यार की हकदार होती हैं.

बच्ची की मां ने कही ये बात

मोनिका ने कहा कि जिस तरह से मेरा यहां पर आने पर स्वागत किया था, उसी तरह मेरी बेटी का भी स्वागत किया है. घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. मेघा गोयल का कहना है मुझे ताई बनने पर बहुत ख़ुशी है, मैं अब सिर्फ चाची थी, नन्ही परी के आने से मैं अब ताई बनी हूं, मुझे इस अवसर पर बहुत खुशी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.