पलवल: जिस हरियाणा में आज भी बेटों की चाहत बेटियों के कत्ल की वजह बन जाती है. जहां आज भी बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे दिए जाते हैं. उसी हरियाणा के पलवल जिले से अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं. जो इस बात की गवाही दे रही हैं कि हमारा प्रदेश बदल रहा है.
बेटी के जन्म पर जोरदार जश्न
दरअसल, पलवल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले साहिल गर्ग में एक नन्ही जान ने जन्म लिया. बेटी के जन्म की खुश गर्ग परिवार ने ऐसा जश्न मनाया कि पूरा शहर देखता रह गया. गाजे-बाजे के साथ बच्ची सा जोरदार स्वागत किया गया. ढोल की थाप पर सिर्फ परिजनों ने ही नहीं बल्कि पूरे मौहल्ले ने डांस किया.
ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन
इसके अलावा बच्ची के स्वागत के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. दीवारों पर नन्ही बच्ची की फोटो लगाई गई. साथ ही पूरे मौहल्ले में मिठाईयां बांटी गई. वहीं जब इस बारे में गर्ग परिवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं बल्कि चार कदम आगे होती हैं. उन्हें खुशी है उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है. बेटी का जोरदार स्वागत करने के पीछे उनके मकसद सिर्फ इतना था कि समाज में ये संदेश दिया जा सके कि बेटियां भी बेटों की तरह प्यार की हकदार होती हैं.
बच्ची की मां ने कही ये बात
मोनिका ने कहा कि जिस तरह से मेरा यहां पर आने पर स्वागत किया था, उसी तरह मेरी बेटी का भी स्वागत किया है. घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. मेघा गोयल का कहना है मुझे ताई बनने पर बहुत ख़ुशी है, मैं अब सिर्फ चाची थी, नन्ही परी के आने से मैं अब ताई बनी हूं, मुझे इस अवसर पर बहुत खुशी हो रही है.