ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का ऐलान: गांव गौड़ोता में पंचायत जमीन उपलब्ध करवाए तो बनायेंगे खेल स्टेडियम - Electricity Surcharge Waiver Scheme 2022

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला होडल विधानसभा के गांव गौड़ोता में ऐलान किया है (Ranjit Chautala announced in palwal) कि अगर पंचायत 5 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाये तो गांव में खेल स्टडियम का निर्माण करवाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

(haryana cabinet minister ranjeet chautala
रणजीत चौटाला ने की गौड़ोता में खेल स्टेडियम बनाने का ऐलान
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:01 PM IST

पलवलः हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान दिया है कि अगर गौड़ोता गांव की (cabinet minister ranjeet chautala palwal visit) पंचायत की 5 एकड़ जमीन दे तो सरकार उस पर खेल स्टेडियम (sport stadium announcement in palwal) बनायेगी. चौटाला ने ग्रामीणों को खेत के कच्चे रास्ते, होडल, हसनपुर रजवाहों को पक्का करवाने का भी आश्श्वान दिया. गांव में बिजली की सप्लाई को बढ़ाने के लिया 33 के.वी. सबस्टेशन बनाने की भी घोषणा की है. बिजली मंत्री होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव गौड़ोता में लोगों की समस्याएं सुनने के लिये पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि जिन गांवों में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिल नहीं भरे जा रहे वहां पर बिजली की कटौती की गई है. बिजली के बिल भरने पर गांवों में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. बिजली मंत्री ने लोगों से समय पर बिजली के बिल भरने की अपील की है ताकि निर्बाध 24 घंटे बिजली मिले. उन्होंने कहा कि हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली सरचार्ज माफी योजना 2022 (Electricity Surcharge Waiver Scheme 2022) की घोषणा की गई है. जिसके तहत उपभोक्ता अपनी बकाया मूल राशि का भुगतान एकमुश्त या तीन किस्तों में कर सकते हैं. इस योजना के तहत ना सिर्फ बिल उपभोक्ताओं को सरचार्ज से छुटकारा मिलेगा बल्कि मूल राशि पर भी 5 फीसदी की छूट दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस योजना को केवल 3 माह के लिए लागू किया जा रहा है. बिजली मंत्री रणजीत सिहं चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार लोकहित में कार्य कर रही है. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई सेनापति नहीं है. राहुल गांधी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की क्षमता नहीं है. इसलिए भाजपा सरकार 2024 में सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.

पलवलः हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान दिया है कि अगर गौड़ोता गांव की (cabinet minister ranjeet chautala palwal visit) पंचायत की 5 एकड़ जमीन दे तो सरकार उस पर खेल स्टेडियम (sport stadium announcement in palwal) बनायेगी. चौटाला ने ग्रामीणों को खेत के कच्चे रास्ते, होडल, हसनपुर रजवाहों को पक्का करवाने का भी आश्श्वान दिया. गांव में बिजली की सप्लाई को बढ़ाने के लिया 33 के.वी. सबस्टेशन बनाने की भी घोषणा की है. बिजली मंत्री होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव गौड़ोता में लोगों की समस्याएं सुनने के लिये पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि जिन गांवों में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिल नहीं भरे जा रहे वहां पर बिजली की कटौती की गई है. बिजली के बिल भरने पर गांवों में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. बिजली मंत्री ने लोगों से समय पर बिजली के बिल भरने की अपील की है ताकि निर्बाध 24 घंटे बिजली मिले. उन्होंने कहा कि हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली सरचार्ज माफी योजना 2022 (Electricity Surcharge Waiver Scheme 2022) की घोषणा की गई है. जिसके तहत उपभोक्ता अपनी बकाया मूल राशि का भुगतान एकमुश्त या तीन किस्तों में कर सकते हैं. इस योजना के तहत ना सिर्फ बिल उपभोक्ताओं को सरचार्ज से छुटकारा मिलेगा बल्कि मूल राशि पर भी 5 फीसदी की छूट दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस योजना को केवल 3 माह के लिए लागू किया जा रहा है. बिजली मंत्री रणजीत सिहं चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार लोकहित में कार्य कर रही है. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई सेनापति नहीं है. राहुल गांधी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की क्षमता नहीं है. इसलिए भाजपा सरकार 2024 में सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.