ETV Bharat / state

पलवल में पीएनजी गैस लाइन में रिसाव से ब्लास्ट, महिला बुरी तरह से झुलसी - सिविल लाइन कॉलोनी पलवल

पलवल में पीएनजी गैस लाइन में रिसाव के कारण ब्लास्ट (blast due to png gas line leak in palwal) हो गया. इस ब्लास्ट में 32 वर्षीय महिला प्रीति बुरी तरह से झुलस गई.

blast due to png gas line leak in palwal
blast due to png gas line leak in palwal
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:54 PM IST

पलवल: सिविल लाइन कॉलोनी पलवल में पीएनजी गैस लाइन में रिसाव के कारण ब्लास्ट (blast due to png gas line leak in palwal) हो गया. इस ब्लास्ट में 32 वर्षीय महिला प्रीति बुरी तरह से झुलस गई. जिसको इलाज के लिए पलवल के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया. सिविल लाइन कॉलोनी पलवल में करीब 3 महीने पहले पीएनजी गैस लाइन को बिछाया गया था.

सिविल लाइन कॉलोनी (palwal civil line colony) के B2 इलाके में रहने वाले लच्छी रावत कि घर के अंदर पाइप से गैस सप्लाई हो रही थी. बताया गया है कि गैस की पाइप में रिसाव होने के चलते ये हादसा हुआ है. इस ब्लास्ट में घायल हुई 32 वर्षीय महिला बाथरूम के अंदर नहाने के लिए गई हुई थी. बाथरूम में लाइट ना होने के कारण जैसे ही महिला ने वहां पर मोमबत्ती जलाई, तो ब्लास्ट हो गया और महिला बुरी तरह से झुलस गई.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में लूट के बाद जानलेवा हमला, 2 PGI रेफर, CCTV में कैद वारदात

आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ब्लास्ट के चलते घर में भी आग लग गई. यहां तक कि घर में लगे दरवाजे भी उखड़ गए. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और आग पर पानी डालकर आग को बुझाया गया. मामले की सूचना मिलते ही पीएनजी गैस की सप्लाई सुरक्षा टीम भी मौके पर पहुंची और रिसाव (png gas line leak in palwal) को बंद करने के प्रयास में जुट गई. लोगों ने पीएनजी गैस के इस रिसाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए लाइन बिछाने वाली कंपनियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पलवल: सिविल लाइन कॉलोनी पलवल में पीएनजी गैस लाइन में रिसाव के कारण ब्लास्ट (blast due to png gas line leak in palwal) हो गया. इस ब्लास्ट में 32 वर्षीय महिला प्रीति बुरी तरह से झुलस गई. जिसको इलाज के लिए पलवल के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया. सिविल लाइन कॉलोनी पलवल में करीब 3 महीने पहले पीएनजी गैस लाइन को बिछाया गया था.

सिविल लाइन कॉलोनी (palwal civil line colony) के B2 इलाके में रहने वाले लच्छी रावत कि घर के अंदर पाइप से गैस सप्लाई हो रही थी. बताया गया है कि गैस की पाइप में रिसाव होने के चलते ये हादसा हुआ है. इस ब्लास्ट में घायल हुई 32 वर्षीय महिला बाथरूम के अंदर नहाने के लिए गई हुई थी. बाथरूम में लाइट ना होने के कारण जैसे ही महिला ने वहां पर मोमबत्ती जलाई, तो ब्लास्ट हो गया और महिला बुरी तरह से झुलस गई.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में लूट के बाद जानलेवा हमला, 2 PGI रेफर, CCTV में कैद वारदात

आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ब्लास्ट के चलते घर में भी आग लग गई. यहां तक कि घर में लगे दरवाजे भी उखड़ गए. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और आग पर पानी डालकर आग को बुझाया गया. मामले की सूचना मिलते ही पीएनजी गैस की सप्लाई सुरक्षा टीम भी मौके पर पहुंची और रिसाव (png gas line leak in palwal) को बंद करने के प्रयास में जुट गई. लोगों ने पीएनजी गैस के इस रिसाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए लाइन बिछाने वाली कंपनियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.