पलवल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की मांग को लेकर भाजपा ने जिला स्तरीय प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पलवल के विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर राजनीति करती है कांग्रेस: दीपक
पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट देने पर कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगकर अपनी गलती माननी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि वह राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेंकती है.
प्रदर्शन के दौरान विधायक दीपक मंगला ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है तो राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के चेहरे को बेनकाब कर दिया है. कांग्रेस हमेशा देश को धोखे में रखने का कार्य किया है. अब यह बात पूरी जनता के सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें: केंद्र के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, मंदी-बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी
लोकसभा चुनाव में जनता ने दिया राहुल को जवाब
दीपक मंगला ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपने गलत आरोप और बयानबाजी के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. देश भर में कांग्रेस के विरोध में भाजपा रोष प्रदर्शन कर रही है. जनता ने कांग्रेस पार्टी को करारा जबाब देते हुए केंद्र में भाजपा को भरपूर समर्थन दिया. जिसकी वजह से हम केंद्र में दोबारा सरकार बना पाए. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनाने का कार्य किया.