ETV Bharat / state

पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान - पलवल पंचवटी मंदिर सड़क खराब

पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर की मुख्य सड़क की हालत दयनीय है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसके चलते यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालक और श्रद्धालु इन गड्ढों के कारण आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

bad condition of main road of palwal panchvati temple
पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग बेहाल
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:20 AM IST

पलवल: पंचवटी चौक से लेकर ओमेक्स सिटी तक पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर का मुख्य रास्ता पिछले कई महीनों से खराब हालात में है. जिसके चलते यहां से होकर गुजरने वाले लोगों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन है कि आंखें बंद किए बैठा है.

इस बारे में वार्ड पार्षद का कहना है कि पलवल नगर परिषद की ओर से अमृत योजना के तहत यहां सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, जोकि काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क बनाने का टेंडर भी लग चुका है, लेकिन सीवरेज लाइन का कार्य पूरा ना होने के चलते सड़क निर्माण का कार्य भी रुका हुआ है.

पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग बेहाल

इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसके चलते यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालक और श्रद्धालु इन गड्ढों के कारण आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं. यहां के स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश के समय में इस रास्ते का बुरा हाल हो जाता है. कई बार पलवल के विधायक दीपक मंगला और वार्ड पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

ये भी पढ़िए: जींद: बिजलीकर्मियों ने चार SDO को डेढ़ घंटे घेरे रखा, पुलिस की मदद से निकाला बाहर

बता दें कि, फरवरी 2019 में सीएम फंड से करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले इस रास्ते का शिलन्यास पलवल के विधायक दीपक मंगला ने खुद नारियल फोड़कर किया था और इस रास्ते का निर्माण कार्य पूरा होने की अवधि 6 महीने बताई गई थी, लेकिन नगर परिषद द्वारा अमृत योजना के तहत इस रास्ते पर डाली जा रही सीवरेज लाइन का कार्य धीमी गति से चलने के कारण सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है.

पलवल: पंचवटी चौक से लेकर ओमेक्स सिटी तक पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर का मुख्य रास्ता पिछले कई महीनों से खराब हालात में है. जिसके चलते यहां से होकर गुजरने वाले लोगों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन है कि आंखें बंद किए बैठा है.

इस बारे में वार्ड पार्षद का कहना है कि पलवल नगर परिषद की ओर से अमृत योजना के तहत यहां सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, जोकि काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क बनाने का टेंडर भी लग चुका है, लेकिन सीवरेज लाइन का कार्य पूरा ना होने के चलते सड़क निर्माण का कार्य भी रुका हुआ है.

पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग बेहाल

इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसके चलते यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालक और श्रद्धालु इन गड्ढों के कारण आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं. यहां के स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश के समय में इस रास्ते का बुरा हाल हो जाता है. कई बार पलवल के विधायक दीपक मंगला और वार्ड पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

ये भी पढ़िए: जींद: बिजलीकर्मियों ने चार SDO को डेढ़ घंटे घेरे रखा, पुलिस की मदद से निकाला बाहर

बता दें कि, फरवरी 2019 में सीएम फंड से करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले इस रास्ते का शिलन्यास पलवल के विधायक दीपक मंगला ने खुद नारियल फोड़कर किया था और इस रास्ते का निर्माण कार्य पूरा होने की अवधि 6 महीने बताई गई थी, लेकिन नगर परिषद द्वारा अमृत योजना के तहत इस रास्ते पर डाली जा रही सीवरेज लाइन का कार्य धीमी गति से चलने के कारण सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.