ETV Bharat / state

चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक है दुष्यंत चौटाला- अर्जुन चौटाला - पलवल किसान आंदोलन अर्जुन चौटाला समर्थन

इनेलो नेता अर्जुन चौटाला पलवल में एनएच - 19 पर चल रहे किसानों के धरने में अपना समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान अर्जुन चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक करार दिया है.

arjun chautala commented dushyant
चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक है दुष्ंयत चौटाला- अर्जुन चौटाला
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:48 PM IST

पलवलः इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने दुष्यंत चौटाला के व्यवहार को चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक करार दिया है. अर्जुन चौटाला ने कहा कि जिस तरह से दुष्यंत चौटाला का व्यवहार रहा है, वो चौधरी देवीलाल परिवार के नाम पर कलंक है. अर्जुन चौटाला पलवल में एनएच - 19 पर चल रहे किसानों के धरने में अपना समर्थन देने पहुंचे थे.

'कलंक है दुष्यंत चौटाला'

इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि जो परिवार आज ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलकर किसानों के हक में लड़ाई लड़ रहा है, वहीं उसी के परिवार के कुछ लोग किसानों का शोषण करने वाली बीजेपी सरकार को समर्थन देकर परिवार के नाम को बदनाम कर रहे हैं.

चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक है दुष्ंयत चौटाला- अर्जुन चौटाला

'देवीलाल ने त्यागा था पीएम पद'

अर्जुन ने कहा कि देशभर के किसान आज सड़कों पर बैठे हुए हैं लेकिन दुष्यंत चौटाला कुर्सी से चिपके हुए हैं. उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के तो पीएम पद भी त्याग दिया था और दुष्यंत किसान हितैषी होते तो वो भी चौधरी देवीलाल की तरह अन्य मंत्रालय ना लेकर कृषि मंत्रालय लेना ही सही समझते.

ये भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में आए BJP नेता बीरेंद्र सिंह, सांपला में देंगे धरना

'कृषि कानूनों को रद्द करे सरकार'

उन्होंने कहा कि किसान ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं करेगा. बीजेपी पूरी तरह से उद्योगपतियों के चंगुल में है. इसके चलते ही कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग को देखकर तुरंत कानूनों को रद्द करना चाहिए.

पलवलः इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने दुष्यंत चौटाला के व्यवहार को चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक करार दिया है. अर्जुन चौटाला ने कहा कि जिस तरह से दुष्यंत चौटाला का व्यवहार रहा है, वो चौधरी देवीलाल परिवार के नाम पर कलंक है. अर्जुन चौटाला पलवल में एनएच - 19 पर चल रहे किसानों के धरने में अपना समर्थन देने पहुंचे थे.

'कलंक है दुष्यंत चौटाला'

इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि जो परिवार आज ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलकर किसानों के हक में लड़ाई लड़ रहा है, वहीं उसी के परिवार के कुछ लोग किसानों का शोषण करने वाली बीजेपी सरकार को समर्थन देकर परिवार के नाम को बदनाम कर रहे हैं.

चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक है दुष्ंयत चौटाला- अर्जुन चौटाला

'देवीलाल ने त्यागा था पीएम पद'

अर्जुन ने कहा कि देशभर के किसान आज सड़कों पर बैठे हुए हैं लेकिन दुष्यंत चौटाला कुर्सी से चिपके हुए हैं. उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के तो पीएम पद भी त्याग दिया था और दुष्यंत किसान हितैषी होते तो वो भी चौधरी देवीलाल की तरह अन्य मंत्रालय ना लेकर कृषि मंत्रालय लेना ही सही समझते.

ये भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में आए BJP नेता बीरेंद्र सिंह, सांपला में देंगे धरना

'कृषि कानूनों को रद्द करे सरकार'

उन्होंने कहा कि किसान ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं करेगा. बीजेपी पूरी तरह से उद्योगपतियों के चंगुल में है. इसके चलते ही कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग को देखकर तुरंत कानूनों को रद्द करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.