पलवल: हथीन एसडीएम वकील अहमद का सिंघम रोल उस समय दिखाई दिया. जब हथीन के दर्जनों गांवों में लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए नियमों का उल्लंघन किया. एसडीएम वकील अहमद ने खुद मोर्चा संभालते हुए हाथों में डंडा लेकर लोगों को रोड से खदेड़ना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान पर कोरोना के खिलाफ पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसमें लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी हथीन क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन लोग घरों से बाहर निकल कर नियमों का लगातार उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.
इस संबंध में हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने कहा कि शहर हो या देहात. सभी क्षेत्रों के लिए बराबर कानून है. उन्होंने कहा कि यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. जिसके चलते भीड़ एकत्रित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है और सभी लोगों को घरों में रहने के लिए जिला प्रशासन लगातार अपील कर रहा है.
एसडीएम ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य हथीन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोग कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी