पलवल: घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में पांच महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पलवल के नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए एसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गांव में मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: कुंडली: जिम संचालक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा जिम संचालक
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविंद्र उर्फ राकू निवासी गांव मानपुर बताया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी रविंद्र ने 4 अक्टूबर को एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी. इस संबंध में पीड़ित महिला की शिकायत पर 10 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. वहीं आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.