पलवल: कोरोना वायरस का प्रकोप अब हरियाणा में भी शुरू हो चुका है. सोमवार को अकेले पलवल से 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिला सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में अब पॉजिटिव केस की संख्या 24 हो गई है. जो लोग पॉजिटिव हैं वो बंग्लादेश, तेलंगाना, बिहार, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, चेंन्नई, उत्तरप्रदेश व हरियाणा के पलवल के हथीन क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये सभी लोग जमाती हैं, जो निजामुद्दीन से जमात करने के बाद पलवल के हथीन क्षेत्र के गांवों में पहुंच गए थे. जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से हथीन की मस्जिदों में से उन्हें पहचान कर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उपचार के लिए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की मदद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जमात से जुड़े 89 लोगों को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इन सभी के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जांच में 24 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जबकि 65 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें भी ऐहतियात के लिए 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के अब तक 204 लोग संपर्क में आए हैं. उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट किया गया है. जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन जांच की जा रही है. कुल मिलाकर 494 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संर्पक में आए हैं या फिर विदेश यात्रा करके वापिस घर लौटे हैं. उन्हें भी होम क्वारंटाइन पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त