ETV Bharat / state

पलवल में ट्रक को लूटने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार - पलवल ट्रक 3 आरोपी गिरफ्तार

पलवल में चालक और परिचालक को बंधक बनाकर माल से भरे ट्रक को लूटकर ले जाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है.

3-accused-of-robbing-a-truck-in-palwal-arrested
पलवल में ट्रक को लूटने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:13 PM IST

पलवल: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि चालक और परिचालक को बंधक बनाकर माल से भरे ट्रक को लूटकर ले जाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है.

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट गिरोह के तीन आरोपी इंदाना कोठी के नजदीक मौजूद हैं. यह तीनों आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में थे.

पलवल में ट्रक को लूटने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. जिसमें एसआई शहीद, सिपाही विनोद, संदीप, नीरज (साइबर सेल), नरेंद्र, शाबिर खान, नीरज, मीर सिंह और सोनू को शामिल किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नियाज मोहम्मद, सलमान उर्फ सल्लू निवासी गांव बिसरू (नूंह) और याशिक निवासी नगीना (नूंह) बताया है.

ये भी पढ़ें: पैसों की चाहत ने बना दिया लूटेरा, पैसे खत्म होते ही देते थे वारदात को अंजाम

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 12 फरवरी की रात 2 बजे गांव पहाड़ी मोड़ के पास माल से भरे ट्रक को लूट लिया था. चालक और परिचालक के हाथ-पैर बांधकर उनसे दो मोबाइल फोन, सात हजार रुपये और जरूरी कागजात लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि ट्रक में अमेजन फिलिपकार्ट कंपनी का माल भरा हुआ था जिसको चालक और परिचालक बिलासपुर से लेकर कोलकाता जा रहे थे.

पलवल: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि चालक और परिचालक को बंधक बनाकर माल से भरे ट्रक को लूटकर ले जाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है.

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट गिरोह के तीन आरोपी इंदाना कोठी के नजदीक मौजूद हैं. यह तीनों आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में थे.

पलवल में ट्रक को लूटने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. जिसमें एसआई शहीद, सिपाही विनोद, संदीप, नीरज (साइबर सेल), नरेंद्र, शाबिर खान, नीरज, मीर सिंह और सोनू को शामिल किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नियाज मोहम्मद, सलमान उर्फ सल्लू निवासी गांव बिसरू (नूंह) और याशिक निवासी नगीना (नूंह) बताया है.

ये भी पढ़ें: पैसों की चाहत ने बना दिया लूटेरा, पैसे खत्म होते ही देते थे वारदात को अंजाम

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 12 फरवरी की रात 2 बजे गांव पहाड़ी मोड़ के पास माल से भरे ट्रक को लूट लिया था. चालक और परिचालक के हाथ-पैर बांधकर उनसे दो मोबाइल फोन, सात हजार रुपये और जरूरी कागजात लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि ट्रक में अमेजन फिलिपकार्ट कंपनी का माल भरा हुआ था जिसको चालक और परिचालक बिलासपुर से लेकर कोलकाता जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.