पलवल: जिले के चांदहट थाना के अंतर्गत आपसी रंजिश के चलते 24 साल के एक युवक बलराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद हत्यारोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए. मृतक की बहन ने गांव सौंलोंटी के रहने वाले आकाश नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
मामले के बारे में पलवल के चांदहट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी मुनेश नाम की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव सौंलोंटी निवासी भाई बल्लन उर्फ बलराज की गांव के ही आकाश नाम के एक युवक से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी. जिसकी वजह से उसका भाई लगभग एक साल से उसके पास रह रहा था. उसने बताया कि 18 सितंबर की शाम को आकाश ने उससे बात करने को कहा था तो उसने बात करने से इंकार कर दिया. जिसके आधे घंटे बाद गांव बड़ौली निवासी लाला उसके भाई को घर से बुलाकर ले गया.
इसे भी पढ़ें: पलवल: दोस्त ने गला दबाकर की दोस्त की हत्या
मृतक के बहन ने बताया कि लाला और बलराज सड़क पर अभी पहुंचे ही थे कि गोली चलने की आवाज आई. उसने बाहर निकल कर देखा तो उसका भाई बलराज खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पीड़िता ने बताया कि मौके से गांव सौंलोंटी निवासी आकाश और गांव असावटा निवासी रोड़ा उर्फ रोहित बाइक पर बैठकर गांव रसूलपुर की तरफ फरार हो गए. मौके पर इकठ्ठा हुई भीड़ बलराज को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई. पीड़िता ने कहा कि उसके भाई की हत्या गांव सौलोंटी निवासी आकाश और गांव असावटा निवासी रोड़ा उर्फ रोहित ने की है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.