पलवल: जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद पूरी तैयारी के साथ की जा रही है. 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल तक जिले की चारों मंडियों में लगभग 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की गई.किसान मैसेज के आधार पर अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है.
मार्केट कमेटी सचिव मनोज पाराशर का कहना है कि 2 दिन में होडल अनाज मंडी के अंदर 45 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि किसान मैसेज के आधार पर अपने अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है. लगभग अब तक दो दिनों में जिले के अंदर 3 हजार गेट पास कट चुके हैं.
मनोज पाराशर ने बताया कि होडल की अनाज मंडी में तीन एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है. जिसमें हरियाणा वेयर हाउस, फूड सप्लाई और हैफेड शामिल हैं.इन तीनों एजेंसियों द्वारा अलग-अलग दिन बांटे गए हैं. यह अलग-अलग दिन मंडियों में खरीद करती रहेंगी. वहीं हथीन अनाज मंडी की बात करें तो हथीन की अनाज मंडी में 2 दिन के अंदर लगभग 65000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: जगाधरी अनाज मंडी में पहले दिन हुई सिर्फ 15 क्विंटल गेहूं की खरीद
पलवल अनाज मंडी में 730 क्विंटल की खरीद हो चुकी है. हसनपुर की अनाज मंडी में 44 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. खामी मंडी में 2 दिन के अंदर 10000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: पलवल की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद को लेकर तैयारियां पूरी