ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: नूंह में धर्म विशेष के दूध विक्रेता के साथ मीरपीट, पीड़ित की हालत नाजुक

नूंह में हिंसा के बाद से छिटपुट घटानाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मोहम्मदपुर अहीर गांव से सामने आया है. जहां 5-6 स्थानीय लोगों ने दूध विक्रेता के साथ मारपीट की. घायल की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Youth beaten up in Nuh
नूंह में युवक की पीटाई
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 8:20 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अभी भी छिटपुट तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. तावडू उपमंडल के मोहम्मदपुर अहीर गांव में रास्ता रोककर एक दूध विक्रेता के साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की हालत गंभीर है. उसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों की ओर से अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है क्योंकि वो पीड़ित को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए हैं.

ये भी पढ़ें: मेवात हिंसा पर अभिनेता सोनू सूद का वीडियो, हरियाणा सरकार से की नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग, मदद की पेशकश भी की

पीड़ित के परिजन ने बताया कि कलियाकी तावडू निवासी एक युवक दूध विक्रेता है. वह गुरुग्राम में दूध की आपूर्ति करता है. शुक्रवार देर शाम को युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था. रात 10 बजे के करीब गांव मोहम्मदपुर अहीर के नजदीक पहुंचा तो पांच-छः स्थानीय बदमाशों ने जबरन रास्ता रोक लिया. समुदाय विशेष के नाम से गाली गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया. शोर मचाया तो कुछ लोग वहां पहुंच गए.

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. बदमाशों के हमले से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक कुछ दूर तक चलने के बाद ही बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से पहचान हुई तो परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से घायल को तावडू सीएचसी में लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए नूंह में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट करने वाले दो लोगों की उन्होंने पहचान कर ली है. उनका कहना है कि नूंह हिंसा के बाद समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है. वह भी इसी नफरत का शिकार हुए हैं.

बता दें कि हिंसा वाले दिन तावडू नगर में सबसे पहले पुलिस वाहन पर पथराव का मामला का सामने आया था. जिसमें शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. उसी दिन कंपनी से काम कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ जाट चौक पर पहले मारपीट की गई. इसके बाद बाइक को आग के हवाले कर दिया. बाद में नगर के ढिडारा बाईपास पर एक व्यक्ति के चाय की रेहड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तो देर रात दो मस्जिदों से आगजनी का मामला सामने आया था. दो मामलों में तो पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन दो दिन बाद एक गोदाम को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में दो थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 16 पुलिस कर्मचारियों का तबादला, कर्फ्यू में रहेगी ढील

इसके अलावा गांव कोटा में भी रास्ता रोक सबरस गांव के व्यक्तियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया. इनमें शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. दूध विक्रेता के साथ मारपीट मामले में सदर थाना प्रभारी हुकुम सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है. शिकायत का इंतजार है. एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि मोहम्मदपुर अहीर में दूधिया के साथ हुई मारपीट का मामला उनके संज्ञान में नहीं हैं. पुलिस कप्तान ही बेहतर बता सकते हैं.

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अभी भी छिटपुट तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. तावडू उपमंडल के मोहम्मदपुर अहीर गांव में रास्ता रोककर एक दूध विक्रेता के साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की हालत गंभीर है. उसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों की ओर से अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है क्योंकि वो पीड़ित को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए हैं.

ये भी पढ़ें: मेवात हिंसा पर अभिनेता सोनू सूद का वीडियो, हरियाणा सरकार से की नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग, मदद की पेशकश भी की

पीड़ित के परिजन ने बताया कि कलियाकी तावडू निवासी एक युवक दूध विक्रेता है. वह गुरुग्राम में दूध की आपूर्ति करता है. शुक्रवार देर शाम को युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था. रात 10 बजे के करीब गांव मोहम्मदपुर अहीर के नजदीक पहुंचा तो पांच-छः स्थानीय बदमाशों ने जबरन रास्ता रोक लिया. समुदाय विशेष के नाम से गाली गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया. शोर मचाया तो कुछ लोग वहां पहुंच गए.

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. बदमाशों के हमले से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक कुछ दूर तक चलने के बाद ही बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से पहचान हुई तो परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से घायल को तावडू सीएचसी में लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए नूंह में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट करने वाले दो लोगों की उन्होंने पहचान कर ली है. उनका कहना है कि नूंह हिंसा के बाद समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है. वह भी इसी नफरत का शिकार हुए हैं.

बता दें कि हिंसा वाले दिन तावडू नगर में सबसे पहले पुलिस वाहन पर पथराव का मामला का सामने आया था. जिसमें शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. उसी दिन कंपनी से काम कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ जाट चौक पर पहले मारपीट की गई. इसके बाद बाइक को आग के हवाले कर दिया. बाद में नगर के ढिडारा बाईपास पर एक व्यक्ति के चाय की रेहड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तो देर रात दो मस्जिदों से आगजनी का मामला सामने आया था. दो मामलों में तो पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन दो दिन बाद एक गोदाम को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में दो थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 16 पुलिस कर्मचारियों का तबादला, कर्फ्यू में रहेगी ढील

इसके अलावा गांव कोटा में भी रास्ता रोक सबरस गांव के व्यक्तियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया. इनमें शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. दूध विक्रेता के साथ मारपीट मामले में सदर थाना प्रभारी हुकुम सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है. शिकायत का इंतजार है. एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि मोहम्मदपुर अहीर में दूधिया के साथ हुई मारपीट का मामला उनके संज्ञान में नहीं हैं. पुलिस कप्तान ही बेहतर बता सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.