ETV Bharat / state

जनता इस बार पार्टियों को सबक सिखाएगी- जेजेपी प्रत्याशी महमूद खान - मिशन 2019

जिले में आप प्रत्याशी ने चुनावी जनसभा कर लोगों से वोट अपील की और विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा.

आप प्रत्याशी
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:50 PM IST

नूंह: आप प्रत्याशी महमूद खान जिले में पहुंचे और फरोजपुर झिरका के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधा.

'जनता फंसने वाली नहीं'
इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां भोली-भाली जनता को झूठे घोषणापत्र के वादों के जाल में फंसाती हैं. लेकिन इस बार जनता फंसने वाली नहीं है.

जेजेपी-आप गठबंधन को मिलेगा बहुमत
जनता इस बार विकास की नीयत रखने वाले जेजेपी-आप गठबंधन को बहुमत देकर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी.

नूंह: आप प्रत्याशी महमूद खान जिले में पहुंचे और फरोजपुर झिरका के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधा.

'जनता फंसने वाली नहीं'
इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां भोली-भाली जनता को झूठे घोषणापत्र के वादों के जाल में फंसाती हैं. लेकिन इस बार जनता फंसने वाली नहीं है.

जेजेपी-आप गठबंधन को मिलेगा बहुमत
जनता इस बार विकास की नीयत रखने वाले जेजेपी-आप गठबंधन को बहुमत देकर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जेजेपी ने खोला फिरोजपुर झिरका में कार्यालय , दर्जन भर गांवों में मांगे वोट
इस लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठी घोषणा और वादों का जाल लेकर दोबारा भोली- भाली जनता को फंसाने का काम करेंगे।लेकिन इस बार जागरूक जनता इनके शब्द जाल में न फँसकर जनहित, ईमानदारी और विकास की नियत रखने वाली जजपा-आप गठबंधन को बहुमत प्रदान कर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी। यह बात गुरुग्राम से जेजेपी-आप संयुक्त प्रत्याशी डॉ महमूद खान ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट में कई गांवों का दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े नेता के रोड शो या रैली की आवश्यकता नहीं , वे होटल , चौपाल इत्यादि पर डोर टू डोर मतदाताओं से मिल रहे हैं। उन्हें जनता का भरपूर प्यार - सहयोग मिल रहा है।
जेजेपी -आप गठबंधन उम्मीदवार महमूद खान ने कहा कि गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी बनाने की जरूरत है , तो रेवाड़ी - मेवात को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों कई दशक तक सत्ता में रहे हैं ,लेकिन इन्होने इलाके के लिए किया क्या है। दोनों नेताओं को बहस के लिए वे खुली चुनौती देते हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को रोजगार की सख्त जरुरत है। शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। जनता से विकास के नाम पर वे वोट की अपील कर रहे हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि जनता आने वाले 12 मई के मतदान के दिन उनके पक्ष में वोट करेगी। कुल मिलाकर जैसे - जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे - वैसे प्रचार गति पकड़ रहा है , तो एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप भी खुलकर लगाए जा रहे हैं।
बाइट;- महमूद खान जेजेपी -आप उम्मीदवार गुरुग्राम।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जेजेपी ने खोला फिरोजपुर झिरका में कार्यालय , दर्जन भर गांवों में मांगे वोट
इस लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठी घोषणा और वादों का जाल लेकर दोबारा भोली- भाली जनता को फंसाने का काम करेंगे।लेकिन इस बार जागरूक जनता इनके शब्द जाल में न फँसकर जनहित, ईमानदारी और विकास की नियत रखने वाली जजपा-आप गठबंधन को बहुमत प्रदान कर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी। यह बात गुरुग्राम से जेजेपी-आप संयुक्त प्रत्याशी डॉ महमूद खान ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट में कई गांवों का दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े नेता के रोड शो या रैली की आवश्यकता नहीं , वे होटल , चौपाल इत्यादि पर डोर टू डोर मतदाताओं से मिल रहे हैं। उन्हें जनता का भरपूर प्यार - सहयोग मिल रहा है।
जेजेपी -आप गठबंधन उम्मीदवार महमूद खान ने कहा कि गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी बनाने की जरूरत है , तो रेवाड़ी - मेवात को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों कई दशक तक सत्ता में रहे हैं ,लेकिन इन्होने इलाके के लिए किया क्या है। दोनों नेताओं को बहस के लिए वे खुली चुनौती देते हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को रोजगार की सख्त जरुरत है। शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। जनता से विकास के नाम पर वे वोट की अपील कर रहे हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि जनता आने वाले 12 मई के मतदान के दिन उनके पक्ष में वोट करेगी। कुल मिलाकर जैसे - जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे - वैसे प्रचार गति पकड़ रहा है , तो एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप भी खुलकर लगाए जा रहे हैं।
बाइट;- महमूद खान जेजेपी -आप उम्मीदवार गुरुग्राम।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जेजेपी ने खोला फिरोजपुर झिरका में कार्यालय , दर्जन भर गांवों में मांगे वोट
इस लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठी घोषणा और वादों का जाल लेकर दोबारा भोली- भाली जनता को फंसाने का काम करेंगे।लेकिन इस बार जागरूक जनता इनके शब्द जाल में न फँसकर जनहित, ईमानदारी और विकास की नियत रखने वाली जजपा-आप गठबंधन को बहुमत प्रदान कर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी। यह बात गुरुग्राम से जेजेपी-आप संयुक्त प्रत्याशी डॉ महमूद खान ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट में कई गांवों का दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े नेता के रोड शो या रैली की आवश्यकता नहीं , वे होटल , चौपाल इत्यादि पर डोर टू डोर मतदाताओं से मिल रहे हैं। उन्हें जनता का भरपूर प्यार - सहयोग मिल रहा है।
जेजेपी -आप गठबंधन उम्मीदवार महमूद खान ने कहा कि गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी बनाने की जरूरत है , तो रेवाड़ी - मेवात को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों कई दशक तक सत्ता में रहे हैं ,लेकिन इन्होने इलाके के लिए किया क्या है। दोनों नेताओं को बहस के लिए वे खुली चुनौती देते हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को रोजगार की सख्त जरुरत है। शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। जनता से विकास के नाम पर वे वोट की अपील कर रहे हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि जनता आने वाले 12 मई के मतदान के दिन उनके पक्ष में वोट करेगी। कुल मिलाकर जैसे - जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे - वैसे प्रचार गति पकड़ रहा है , तो एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप भी खुलकर लगाए जा रहे हैं।
बाइट;- महमूद खान जेजेपी -आप उम्मीदवार गुरुग्राम।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.