नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है. चुनाव आयोग लगातार बैठकें कर यह सुनिश्चित कर रहा है कि चुनाव बिना किसी रुकावट के शांति से संपन्न हो जाएं. साथ ही आयोग की ओर से कैंप लगवाकर भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
मीडियाकर्मियों के लिए वर्कशॉप
जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त पंकज के निर्देश पर नूंह में वर्कशॉप का आयोजन किया गया. ये वर्कशॉप मीडियाकर्मियों के लिए आयोजित की गई. लघु सचिवालय में मीडिया सेंटर में पत्रकारों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी देने के लिए ये वर्कशॉप लगाई गई.
ये भी पढ़ें: 2014 में सबसे ज्यादा मतदान वाली 10 सीटें हार गई थी कांग्रेस, ये थे कांग्रेस पतन के कारण
वर्कशॉप में मीडियाकर्मियों ने लिया हिस्सा
वर्कशॉप में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया. ट्रेनर वीरभान ने मीडियाकर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट की कार्य प्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से करवाने के लिए ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि चुनाव सरल और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके.
ईवीएम और वीवीपैट की दी गई जानकारी
ट्रेनर ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा. उन्होंने बताया कि वीवीपैट के जरिए कोई भी मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करने के बाद उसे एक छोटी स्क्रीन पर 7 सेंकड के लिए एक स्लिप पर आसानी से देख सकता है. जो खुद बा खुद मशीन में गिर जाती है.
'हैक नहीं हो सकती है ईवीएम'
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट यानि तीनों डिवाइस से मिलकर ही कम्पलीट ईवीएम बनती है. ईवीएम को कोई हैक नहीं कर सकता है. टेंपरिंग या छेड़छाड़ के बाद इसमें लगी मैमोरी चिप काम करना बंद कर देती है.