नूंह: शनिवार को नूंह में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर सड़क किनारे खड़े दंपति को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया. दंपति के साथ उनके दो बच्चे भी खड़े थे. जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा.
खबर है कि नूंह शहर के वार्ड नंबर 8 में रहने वाला जुबेर अपनी पत्नी सुहाना और दो बच्चों के साथ बाइक पर शादी समारोह में शरीक होने फिरोजपुर झिरका के दोहा गांव में जा रहा था. रास्ते में जुबेर और उनके बच्चे पानी पीने के लिए मालब गांव में रुके. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में सुहाना (उम्र 24 वर्ष) की मौत हो गई. हादसे में जुबेर (उम्र 26 वर्ष) को भी गंभीर चोटें आई, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है.
इस हादसे में दंपति के दोनों बेटे बाल-बाल बच गए. उनको खरोंच तक नहीं आई. पुलिस ने दोनों बच्चों को सही सलामत परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. आकेड़ा चौकी प्रभारी सचिन ने बताया ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.