ETV Bharat / state

नूंह में विधवा ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले पति ने की थी खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज - नूंह में विधवा की मौत

Woman Commits Suicide In Nuh: शनिवार को नूंह में विधवा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि करीब 6 महीने पहले विधवा के पति ने आत्महत्या की थी.

Woman Commits Suicide In Nuh
Woman Commits Suicide In Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 6:41 PM IST

नूंह: शनिवार को नूंह में विधवा मौत हो गई. खबर है कि पिनगवां थाना क्षेत्र के फलेंडी गांव में विधवा फांसी के फंदे पर झूलती मिली. बताया जा रहा कि करीब तीन साल पहले शबनम की शादी मेवली गांव के रहने वाले इमरान के साथ हुई थी. लगभग 6 महीने पहले इमरान अपनी ससुराल गांव फलेंडी आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष और इमरान के बीच कहासुनी हो गई.

इसके बाद इमरान ने पिनगवां आकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि इमरान की मौत से आहत उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार इमरान की मौत के बाद लड़की पक्ष और लड़का पक्ष. दोनों परिवारों में समझौता हुआ था कि इमरान की विधवा पत्नी की शादी उसके छोटे भाई से करा दी जाएगी. इसके बाद इमरान की पत्नी ने 4 महीने 10 दिन की इद्दत पूरी की.

चार महीने 10 दिन की इद्दत के बाद इमरान की विधवा पत्नी शबनम उसी घर में जाने की तैयारी कर रही थी. अचानक से इमरान के परिजनों ने शबनम को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया. जिससे आहत होकर शबनम ने अपने मायके में आत्महत्या कर ली. पिनगवां पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विधवा ने आत्महत्या की है. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

नूंह: शनिवार को नूंह में विधवा मौत हो गई. खबर है कि पिनगवां थाना क्षेत्र के फलेंडी गांव में विधवा फांसी के फंदे पर झूलती मिली. बताया जा रहा कि करीब तीन साल पहले शबनम की शादी मेवली गांव के रहने वाले इमरान के साथ हुई थी. लगभग 6 महीने पहले इमरान अपनी ससुराल गांव फलेंडी आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष और इमरान के बीच कहासुनी हो गई.

इसके बाद इमरान ने पिनगवां आकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि इमरान की मौत से आहत उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार इमरान की मौत के बाद लड़की पक्ष और लड़का पक्ष. दोनों परिवारों में समझौता हुआ था कि इमरान की विधवा पत्नी की शादी उसके छोटे भाई से करा दी जाएगी. इसके बाद इमरान की पत्नी ने 4 महीने 10 दिन की इद्दत पूरी की.

चार महीने 10 दिन की इद्दत के बाद इमरान की विधवा पत्नी शबनम उसी घर में जाने की तैयारी कर रही थी. अचानक से इमरान के परिजनों ने शबनम को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया. जिससे आहत होकर शबनम ने अपने मायके में आत्महत्या कर ली. पिनगवां पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विधवा ने आत्महत्या की है. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के युवक की ऑस्ट्रेलिया में मौत, मां को सूचना मिलते ही आया हार्ट अटैक, सरकार से शव भारत लाने की मांग

ये भी पढ़ें- झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, अस्पताल में तोड़फोड़ का भी आरोप

ये भी पढ़ें- पानीपत में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, शहर छोड़ने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.