नूंह: बारिश ने गांव-गांव तक विकास का दम भरने वाली मनोहर सरकार की पोल खोल कर रख दी है. आप को नूंह के एक गांव नहीं बल्कि दर्जनों गांव के रास्तों की हालत खराब हो गई. नूंह जिले के नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका तीन विधानसभाओं के गांव के करीब एक दर्जन गांव के रास्तों में कीचड़ भर गया है.
सरकारों ने सरपंचों को लाखों-करोड़ों की ग्रांट दे दी है फिर भी इन गांव के हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है. लोगों को कीचड़ से होकर जाना पड़ रहा है. कई बार स्कूल जाने वाले बच्चे इस कीचड़ में गिर जाते हैं. मेवात जिले के दिहाना, गोहाना, बिवां, बुबलेहड़ी, बलइ, जखोपुर, सहित ऐसे दर्जनों गांव है. जिनके रास्ते बद से बदतर हो गए हैं. बरसात के कारण कच्चे रास्ते कीचड़ में बदल गए हैं. बता दें कि आने वाले समय में इन गांव में गंदगी से डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का खतरा मंडरा सकता है.