ETV Bharat / state

नूंह के इस गांव के नलों में 2 महीनों से नहीं आई पानी की एक बूंद, जैसे तैसे गुजारा कर रहे लोग - नूंह में पानी की कमी

Nuh Latest News: गर्मी शुरू होते ही नूंह जिले के बहुत से गांवों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं धांधूका गांव में तो पिछले करीब 2 महीने से पानी की एक बूंद भी नलों में नहीं आई है.

water shortage in nuh
water shortage in nuh
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:02 PM IST

नूंह: जिले के धांधूका गांव के लोग पीने के पानी की समस्या (water shortage in nuh) से जूझ रहे हैं. धांधूका गांव में पिछले करीब 2 महीने से पानी की एक बूंद भी नलों में नहीं आई है. हर घर जल योजना के तहत धांधूका गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन पाइप लाइनों में पानी छोड़ना भूल गए. भीषण गर्मी के चलते पानी की समस्या और भी विकराल रूप लेने लगी है.

धांधूका गांव की महिलाएं बुधवार को लघु सचिवालय में नूंह उपायुक्त अजय कुमार से मिलने के लिए पहुंची और अपनी समस्या से उनको रूबरू कराया. उपायुक्त ने नूंह ने धांधूका गांव की महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप शर्मा को फोन कर जल्द से जल्द धांधूका गांव के दलित मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति के आदेश दिए. उपायुक्त अजय कुमार के भरोसे के बाद महिलाएं अपने चेहरे पर कुछ रौनक लेकर अपने गांव धांधूका लौट गई.

water shortage in nuh
धांधूका गांव के लोग बुधवार को लघु सचिवालय में नूंह उपायुक्त अजय कुमार से मिलने के लिए पहुंचे

कुल मिलाकर भीषण गर्मी शुरू होते ही नूंह जिले के बहुत से गांवों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जब धांधूका गांव की महिलाओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो उनको मजबूरन लघु सचिवालय नूंह की तरफ रुख करना पड़ा. अब उम्मीद है कि धांधूका गांव की महिलाओं के पीने के पानी की समस्या कुछ दिन में हल हो सकती है. फिलहाल इस गांव के लोगों को पानी के टैंकर पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: जिले के धांधूका गांव के लोग पीने के पानी की समस्या (water shortage in nuh) से जूझ रहे हैं. धांधूका गांव में पिछले करीब 2 महीने से पानी की एक बूंद भी नलों में नहीं आई है. हर घर जल योजना के तहत धांधूका गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन पाइप लाइनों में पानी छोड़ना भूल गए. भीषण गर्मी के चलते पानी की समस्या और भी विकराल रूप लेने लगी है.

धांधूका गांव की महिलाएं बुधवार को लघु सचिवालय में नूंह उपायुक्त अजय कुमार से मिलने के लिए पहुंची और अपनी समस्या से उनको रूबरू कराया. उपायुक्त ने नूंह ने धांधूका गांव की महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप शर्मा को फोन कर जल्द से जल्द धांधूका गांव के दलित मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति के आदेश दिए. उपायुक्त अजय कुमार के भरोसे के बाद महिलाएं अपने चेहरे पर कुछ रौनक लेकर अपने गांव धांधूका लौट गई.

water shortage in nuh
धांधूका गांव के लोग बुधवार को लघु सचिवालय में नूंह उपायुक्त अजय कुमार से मिलने के लिए पहुंचे

कुल मिलाकर भीषण गर्मी शुरू होते ही नूंह जिले के बहुत से गांवों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जब धांधूका गांव की महिलाओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो उनको मजबूरन लघु सचिवालय नूंह की तरफ रुख करना पड़ा. अब उम्मीद है कि धांधूका गांव की महिलाओं के पीने के पानी की समस्या कुछ दिन में हल हो सकती है. फिलहाल इस गांव के लोगों को पानी के टैंकर पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.