नूंह: हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नूंह से हिंसा (violence in nuh during polling) की खबरें सामने आई. यहां आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में झगड़े की खबर सामने आ चुकी हैं. खबर है कि चांदडाका, गोकलपुर और बिसरू गांव में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. वहीं दर्जनभर लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि एसपी वरूण सिंगला ने इसे अफवाह बताया है.
उन्होंने कहा कि कुछ गांव से उन्हें झगड़े (violence in nuh) की खबर जरूर मिली थी, लेकिन जिले के हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि चांदडाका गांव में पत्थरबाजी में होमगार्ड का जवान जरूर घायल हुआ है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. बाकी गांवों में झगड़े की सूचना मात्र अफवाह है. उन्होंने लोगों से कहा कि वो अफवाहों पर भरोसा ना करें.
एसपी वरूण सिंगला ने कहा कि उन्हें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं मिली है. ना ही किसी की मौत हुई है. सारी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. एसपी ने कहा कि वोटिंग के दौरान गोकलपुर चांदडाका, बुबलहेड़ी गांवों में जो पथराव और गोलीबारी की खबर है, उसमें किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. ये झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं. यहां पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) की प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर के छछरौली में 103 साल की बसंत कौर ने किया मतदान
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि एक जगह झड़प में कुछ लोगों को चोटें आई हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उनकी संख्या के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है. चांदडाका गांव में एक होमगार्ड के जवान को भी चोट लगी है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी रणनीति बनाई गई है. तकरीबन 4000 जवानों को फील्ड में उतारा गया है.