नूंह: जिले के सलम्बा गांव के लोगों ने बिजली-पानी की किल्लत से परेशान होकर शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए दिल्ली-अलवर को जाम कर दिया. लोगों ने मांग की कि पानी और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी की जाएं.
गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव भी किया. पथराव, लाठी-डंडों की वजह से कई वाहनों को नुकसान हुआ. जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भारी भीड़ की लगी रही. सलम्बा गांव के लोगों ने बताया कि पानी कभी कभार आता भी है तो गंदा पानी आता है. महिलाएं दिन भर सिर पर पानी ढ़ोकर परिवार का गुजारा करती हैं.
वहीं जाम की खबर के बाद नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बिजली-पानी मुहैया कराने का भरोसा देकर जाम खुलवाया.