ETV Bharat / state

बिजली-पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम - taja samachar

गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव भी किया. पथराव, लाठी-डंडों की वजह से कई वाहनों में नुकसान भी हुआ. जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भारी भीड़ की लग गई.

बिजली-पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
author img

By

Published : May 11, 2019, 5:10 PM IST

नूंह: जिले के सलम्बा गांव के लोगों ने बिजली-पानी की किल्लत से परेशान होकर शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए दिल्ली-अलवर को जाम कर दिया. लोगों ने मांग की कि पानी और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी की जाएं.

गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव भी किया. पथराव, लाठी-डंडों की वजह से कई वाहनों को नुकसान हुआ. जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भारी भीड़ की लगी रही. सलम्बा गांव के लोगों ने बताया कि पानी कभी कभार आता भी है तो गंदा पानी आता है. महिलाएं दिन भर सिर पर पानी ढ़ोकर परिवार का गुजारा करती हैं.

वहीं जाम की खबर के बाद नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बिजली-पानी मुहैया कराने का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

नूंह: जिले के सलम्बा गांव के लोगों ने बिजली-पानी की किल्लत से परेशान होकर शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए दिल्ली-अलवर को जाम कर दिया. लोगों ने मांग की कि पानी और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी की जाएं.

गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव भी किया. पथराव, लाठी-डंडों की वजह से कई वाहनों को नुकसान हुआ. जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भारी भीड़ की लगी रही. सलम्बा गांव के लोगों ने बताया कि पानी कभी कभार आता भी है तो गंदा पानी आता है. महिलाएं दिन भर सिर पर पानी ढ़ोकर परिवार का गुजारा करती हैं.

वहीं जाम की खबर के बाद नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बिजली-पानी मुहैया कराने का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सलम्बा गांव के लोगों ने पानी - बिजली लगाया दिल्ली - अलवर मार्ग पर जाम
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए दिल्ली - अलवर पर सलम्बा गांव के लोगों ने रमजान के माह में बिजली -पानी की किल्लत से तंग आकर जाम लगा दिया। जाम लगाने के लिए महिलाएं भी सड़क पर उतर आई। गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव कर दिया। पथराव , लाठी - डंडों की वजह से कई वाहनों में भी नुकसान हुआ। जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ वाहनों की लग गई। आधे घंटे में ही जिले के मुख्य मार्ग पर वाहनों से लेकर इंसानों की भीड़ दिखाई देने लगी।
सलम्बा गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अवैध कनेक्शन किये हुए हैं , लेकिन तालाब के पास बने चेम्बर में एक माह से पानी नहीं आता। कभी कभार आता भी है तो गंदा पानी आता है। महिलाएं दिन भर सिर पर पानी ढ़ोकर परिवार का गुजारा करती है। जाम के कारण सड़क पर पत्थर के टुकड़े दिखाई दिए तो कुछ कटीली झाड़ भी लोगों ने सड़क पर डाल दी। लोगों ने जिला प्रशासन का जमकर विरोध किया। जाम की खबर के बाद नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बिजली - पानी मुहैया कराने का भरोसा देकर खुलवाया। तहसीलदार अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। गुस्साए लोगों ने पत्रकारों को बताया कि वे पानी किल्लत की वजह से मतदान का भी बहिष्कार कर सकते हैं। कुल मिलाकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कल होने वाले लोकसभा चुनाव की डयूटी में व्यस्त हैं ,लेकिन जनता रमजान माह में बिजली - पानी किल्लत से परेशान हैं।
बाइट;- अमीना ग्रामीण महिला
बाइट;- उमरवती ग्रामीण महिला
बाइट ;- समीना बानो महिला
बाइट ;- आमिर खान ग्रामीण ।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सलम्बा गांव के लोगों ने पानी - बिजली लगाया दिल्ली - अलवर मार्ग पर जाम
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए दिल्ली - अलवर पर सलम्बा गांव के लोगों ने रमजान के माह में बिजली -पानी की किल्लत से तंग आकर जाम लगा दिया। जाम लगाने के लिए महिलाएं भी सड़क पर उतर आई। गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव कर दिया। पथराव , लाठी - डंडों की वजह से कई वाहनों में भी नुकसान हुआ। जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ वाहनों की लग गई। आधे घंटे में ही जिले के मुख्य मार्ग पर वाहनों से लेकर इंसानों की भीड़ दिखाई देने लगी।
सलम्बा गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अवैध कनेक्शन किये हुए हैं , लेकिन तालाब के पास बने चेम्बर में एक माह से पानी नहीं आता। कभी कभार आता भी है तो गंदा पानी आता है। महिलाएं दिन भर सिर पर पानी ढ़ोकर परिवार का गुजारा करती है। जाम के कारण सड़क पर पत्थर के टुकड़े दिखाई दिए तो कुछ कटीली झाड़ भी लोगों ने सड़क पर डाल दी। लोगों ने जिला प्रशासन का जमकर विरोध किया। जाम की खबर के बाद नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बिजली - पानी मुहैया कराने का भरोसा देकर खुलवाया। तहसीलदार अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। गुस्साए लोगों ने पत्रकारों को बताया कि वे पानी किल्लत की वजह से मतदान का भी बहिष्कार कर सकते हैं। कुल मिलाकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कल होने वाले लोकसभा चुनाव की डयूटी में व्यस्त हैं ,लेकिन जनता रमजान माह में बिजली - पानी किल्लत से परेशान हैं।
बाइट;- अमीना ग्रामीण महिला
बाइट;- उमरवती ग्रामीण महिला
बाइट ;- समीना बानो महिला
बाइट ;- आमिर खान ग्रामीण ।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सलम्बा गांव के लोगों ने पानी - बिजली लगाया दिल्ली - अलवर मार्ग पर जाम
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए दिल्ली - अलवर पर सलम्बा गांव के लोगों ने रमजान के माह में बिजली -पानी की किल्लत से तंग आकर जाम लगा दिया। जाम लगाने के लिए महिलाएं भी सड़क पर उतर आई। गुस्साई भीड़ ने जबरजस्ती वाहन निकाल रहे लोगों पर भी पथराव कर दिया। पथराव , लाठी - डंडों की वजह से कई वाहनों में भी नुकसान हुआ। जाम लगने की वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ वाहनों की लग गई। आधे घंटे में ही जिले के मुख्य मार्ग पर वाहनों से लेकर इंसानों की भीड़ दिखाई देने लगी।
सलम्बा गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अवैध कनेक्शन किये हुए हैं , लेकिन तालाब के पास बने चेम्बर में एक माह से पानी नहीं आता। कभी कभार आता भी है तो गंदा पानी आता है। महिलाएं दिन भर सिर पर पानी ढ़ोकर परिवार का गुजारा करती है। जाम के कारण सड़क पर पत्थर के टुकड़े दिखाई दिए तो कुछ कटीली झाड़ भी लोगों ने सड़क पर डाल दी। लोगों ने जिला प्रशासन का जमकर विरोध किया। जाम की खबर के बाद नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बिजली - पानी मुहैया कराने का भरोसा देकर खुलवाया। तहसीलदार अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। गुस्साए लोगों ने पत्रकारों को बताया कि वे पानी किल्लत की वजह से मतदान का भी बहिष्कार कर सकते हैं। कुल मिलाकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कल होने वाले लोकसभा चुनाव की डयूटी में व्यस्त हैं ,लेकिन जनता रमजान माह में बिजली - पानी किल्लत से परेशान हैं।
बाइट;- अमीना ग्रामीण महिला
बाइट;- उमरवती ग्रामीण महिला
बाइट ;- समीना बानो महिला
बाइट ;- आमिर खान ग्रामीण ।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.