ETV Bharat / state

अब्बास मर्डर केस: 3 महीने बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई पुलिस - नूंह

ग्रामीणों ने अब्बास के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही. तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो वो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे.

ग्रामीणों ने की डीसी से मुलाकात
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 7:48 AM IST

नूंह: करीब तीन महीने पहले हुए अब्बास मर्डर मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से खेड़ला गांव के लोग परेशान ही नहीं बल्कि गुस्से में हैं. मंगलवार को दर्जनों लोगों ने डीसी पंकज यादव के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिलने का रुख किया. ग्रामीणों मे मुताबिक डीसी नूंह ने भरोसा दिलाया कि एसपी संगीता कालिया से बातचीत कर इंसाफ दिलवाया जाएगा. हालांकि इससे पहले खेड़ला गांव के लोग एसपी संगीता कालिया से मुलाकात कर चुके हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली

ग्रामीणों ने हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. आपको बता दें कि खेड़ला गांव के रहने वाले अब्बास (24) का शव घासेड़ा गांव के जंगलों में 29 मार्च को बरामद हुआ था. मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नूंह: करीब तीन महीने पहले हुए अब्बास मर्डर मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से खेड़ला गांव के लोग परेशान ही नहीं बल्कि गुस्से में हैं. मंगलवार को दर्जनों लोगों ने डीसी पंकज यादव के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिलने का रुख किया. ग्रामीणों मे मुताबिक डीसी नूंह ने भरोसा दिलाया कि एसपी संगीता कालिया से बातचीत कर इंसाफ दिलवाया जाएगा. हालांकि इससे पहले खेड़ला गांव के लोग एसपी संगीता कालिया से मुलाकात कर चुके हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली

ग्रामीणों ने हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. आपको बता दें कि खेड़ला गांव के रहने वाले अब्बास (24) का शव घासेड़ा गांव के जंगलों में 29 मार्च को बरामद हुआ था. मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- खेड़ला मर्डर में कार्रवाई नहीं होने नाराज ग्रामीणों डीसी से मुलाकात
करीब तीन माह पहले हुए अब्बास मर्डर मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से खेड़ला गांव के लोग परेशान ही नहीं बल्कि गुस्से में हैं। मंगलवार को दर्जनों लोगों ने डीसी पंकज यादव के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिलने का रुख किया। बकौल ग्रामीण डीसी नूंह ने भरोसा दिलाया कि एसपी संगीता कालिया से बातचीत कर इंसाफ दिलवाया जायेगा। हालांकि इससे पहले खेड़ला गांव के लोग एसपी संगीता कालिया से मुलाकात कर चुके हैं। ग्रामीणों ने अब्बास के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
आपको बता दें कि खेड़ला गांव के रहने वाले अब्बास (24) पुत्र हमीदा का शव घासेड़ा गांव के जंगलों में गत 29 मार्च को बरामद हुआ था । पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी । मृतक के परिजन हमीदा ने बताया कि अब्बास पिछले दो दिनों से गायब था। गत 27 मार्च की दोपहर पत्नी का आधारकार्ड निकलवाने के लिए घर से निकला था। जब शहीदी पार्क नूंह पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार में सवार तीन लोगों ने उसे बैठा लिया। कार सवार लोगों में एक घासेड़ा व एक अंधोला गांव का रहने वाला था। शाम पांच बजे के बाद अब्बास का मोबाइल बंद जा रहा था। अब्बास देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो इधर-उधर संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। 28 मार्च की रात 8 बजे अब्बास के मोबाइल पर संपर्क किया तो घंटी जाने लगी। फोन रिसीव करने पर घासेड़ा गांव के शमशु नाम के व्यक्ति से बात हुई। शमशु ने बताया कि यह मोबाइल बच्चों को गांव के रास्ते में मिला। अगले दिन 29 मार्च की सुबह 10 बजे घासेड़ा गांव से सूचना मिली कि गेहूं के खेत में एक शव मिला है। वहां जाकर देखा तो शव अब्बास का निकला। वहीं परिजनों का आरोप है कि अब्बास के सिर के पीछे व आंख के नीचे दो गोली मारी गई थी । इलाके में इस घटना को गैंगवार से जोड़कर भी देखा गया ,लेकिन नूंह पुलिस अभी घटना पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। पुलिस ने मीज्जा व असरु निवासियान अंधरौला , नवाज शरीफ निवासी घासेड़ा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हुआ है , जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। हद तो तब हो गई जब पुलिस गत मार्च माह से अब तक एक भी मुल्जिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिससे ग्रामीण भीषण गर्मीं की परवाह किये बिना अपनी पीड़ा लेकर मंगलवार को एसपी के बजाय डीसी नूंह के पास पहुंचे। अब देखना है कि ग्रामीणों की डीसी से मुलाकात के बाद भी आरोपी पकड़े जाते हैं या फिर इस शिकायत को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
बाइट;- खुर्शीद पीड़ित परिजन खेड़ला
बाइट;- अरशद टाई वाइस चैयरमेन पंचायत समिति नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- खेड़ला मर्डर में कार्रवाई नहीं होने नाराज ग्रामीणों डीसी से मुलाकात
करीब तीन माह पहले हुए अब्बास मर्डर मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से खेड़ला गांव के लोग परेशान ही नहीं बल्कि गुस्से में हैं। मंगलवार को दर्जनों लोगों ने डीसी पंकज यादव के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिलने का रुख किया। बकौल ग्रामीण डीसी नूंह ने भरोसा दिलाया कि एसपी संगीता कालिया से बातचीत कर इंसाफ दिलवाया जायेगा। हालांकि इससे पहले खेड़ला गांव के लोग एसपी संगीता कालिया से मुलाकात कर चुके हैं। ग्रामीणों ने अब्बास के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
आपको बता दें कि खेड़ला गांव के रहने वाले अब्बास (24) पुत्र हमीदा का शव घासेड़ा गांव के जंगलों में गत 29 मार्च को बरामद हुआ था । पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी । मृतक के परिजन हमीदा ने बताया कि अब्बास पिछले दो दिनों से गायब था। गत 27 मार्च की दोपहर पत्नी का आधारकार्ड निकलवाने के लिए घर से निकला था। जब शहीदी पार्क नूंह पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार में सवार तीन लोगों ने उसे बैठा लिया। कार सवार लोगों में एक घासेड़ा व एक अंधोला गांव का रहने वाला था। शाम पांच बजे के बाद अब्बास का मोबाइल बंद जा रहा था। अब्बास देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो इधर-उधर संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। 28 मार्च की रात 8 बजे अब्बास के मोबाइल पर संपर्क किया तो घंटी जाने लगी। फोन रिसीव करने पर घासेड़ा गांव के शमशु नाम के व्यक्ति से बात हुई। शमशु ने बताया कि यह मोबाइल बच्चों को गांव के रास्ते में मिला। अगले दिन 29 मार्च की सुबह 10 बजे घासेड़ा गांव से सूचना मिली कि गेहूं के खेत में एक शव मिला है। वहां जाकर देखा तो शव अब्बास का निकला। वहीं परिजनों का आरोप है कि अब्बास के सिर के पीछे व आंख के नीचे दो गोली मारी गई थी । इलाके में इस घटना को गैंगवार से जोड़कर भी देखा गया ,लेकिन नूंह पुलिस अभी घटना पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। पुलिस ने मीज्जा व असरु निवासियान अंधरौला , नवाज शरीफ निवासी घासेड़ा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हुआ है , जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। हद तो तब हो गई जब पुलिस गत मार्च माह से अब तक एक भी मुल्जिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिससे ग्रामीण भीषण गर्मीं की परवाह किये बिना अपनी पीड़ा लेकर मंगलवार को एसपी के बजाय डीसी नूंह के पास पहुंचे। अब देखना है कि ग्रामीणों की डीसी से मुलाकात के बाद भी आरोपी पकड़े जाते हैं या फिर इस शिकायत को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
बाइट;- खुर्शीद पीड़ित परिजन खेड़ला
बाइट;- अरशद टाई वाइस चैयरमेन पंचायत समिति नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- खेड़ला मर्डर में कार्रवाई नहीं होने नाराज ग्रामीणों डीसी से मुलाकात
करीब तीन माह पहले हुए अब्बास मर्डर मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से खेड़ला गांव के लोग परेशान ही नहीं बल्कि गुस्से में हैं। मंगलवार को दर्जनों लोगों ने डीसी पंकज यादव के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिलने का रुख किया। बकौल ग्रामीण डीसी नूंह ने भरोसा दिलाया कि एसपी संगीता कालिया से बातचीत कर इंसाफ दिलवाया जायेगा। हालांकि इससे पहले खेड़ला गांव के लोग एसपी संगीता कालिया से मुलाकात कर चुके हैं। ग्रामीणों ने अब्बास के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
आपको बता दें कि खेड़ला गांव के रहने वाले अब्बास (24) पुत्र हमीदा का शव घासेड़ा गांव के जंगलों में गत 29 मार्च को बरामद हुआ था । पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी । मृतक के परिजन हमीदा ने बताया कि अब्बास पिछले दो दिनों से गायब था। गत 27 मार्च की दोपहर पत्नी का आधारकार्ड निकलवाने के लिए घर से निकला था। जब शहीदी पार्क नूंह पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार में सवार तीन लोगों ने उसे बैठा लिया। कार सवार लोगों में एक घासेड़ा व एक अंधोला गांव का रहने वाला था। शाम पांच बजे के बाद अब्बास का मोबाइल बंद जा रहा था। अब्बास देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो इधर-उधर संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। 28 मार्च की रात 8 बजे अब्बास के मोबाइल पर संपर्क किया तो घंटी जाने लगी। फोन रिसीव करने पर घासेड़ा गांव के शमशु नाम के व्यक्ति से बात हुई। शमशु ने बताया कि यह मोबाइल बच्चों को गांव के रास्ते में मिला। अगले दिन 29 मार्च की सुबह 10 बजे घासेड़ा गांव से सूचना मिली कि गेहूं के खेत में एक शव मिला है। वहां जाकर देखा तो शव अब्बास का निकला। वहीं परिजनों का आरोप है कि अब्बास के सिर के पीछे व आंख के नीचे दो गोली मारी गई थी । इलाके में इस घटना को गैंगवार से जोड़कर भी देखा गया ,लेकिन नूंह पुलिस अभी घटना पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। पुलिस ने मीज्जा व असरु निवासियान अंधरौला , नवाज शरीफ निवासी घासेड़ा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हुआ है , जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। हद तो तब हो गई जब पुलिस गत मार्च माह से अब तक एक भी मुल्जिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिससे ग्रामीण भीषण गर्मीं की परवाह किये बिना अपनी पीड़ा लेकर मंगलवार को एसपी के बजाय डीसी नूंह के पास पहुंचे। अब देखना है कि ग्रामीणों की डीसी से मुलाकात के बाद भी आरोपी पकड़े जाते हैं या फिर इस शिकायत को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
बाइट;- खुर्शीद पीड़ित परिजन खेड़ला
बाइट;- अरशद टाई वाइस चैयरमेन पंचायत समिति नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.