नूंह: हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा पार्ट-2 की शुरुआत सोमवार को नल्हेश्वर शिव मंदिर से शुरू हुई और उसके बाद यह यात्रा फिरोजपुर झिरका शहर के झिरकेश्वर मंदिर पहुंची. यात्रा का समापन नूंह जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार के महादेव मंदिर में हुआ. इस यात्रा के दौरान हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की भी मिसाल देखने को मिली. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन अपनी पत्नी नसीमा बेगम के साथ नलह्रेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने साधु-संतों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
अखबार में जो खबरें आ रही थी, उससे मन में आशंका हो रही थी. अनिश्चितता भी हो रही थी. पर मेरे मन में अनिश्चितता नहीं थी. प्रेस के लोग मेरे पास आते थे और मैं कहता था कि शिव जी को जल चढ़ाना है. उनकी आराधना करना है. यह तो विश्व के मंगल के लिए है. किसी के नुकसान के लिए नहीं, तो यात्रा हमने पूरी की. संतों का आशीर्वाद भी हमको मिला. आलोक कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, VHP
52 पाल के चौधरी अरुण जैलदार ने संबोधन में कहा की जनमानस के दिल की आवाज थी. 13 तारीख को पोंडरी गांव की हिंदू महापंचायत में निर्णय लिया था कि पार्ट-2 जलाभिषेक यात्रा पूरी करनी है. आप सबके आशीर्वाद से भोले बाबा की यात्रा पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि कई दशकों के बाद आठवें सोमवार को हम नल्हड़ मंदिर गए. फिर झिरकेश्वर गए और अब सिंगार गांव के महादेव मंदिर में हैं. अरुण जैलदार ने कहा कि कई हजार शिव भक्त जिन्होंने सभी मंदिरों में जलाभिषेक किया है.
अरुण जैलदार ने कहा कि आगे-आगे पुलिस प्रशासन की गाड़ियां चल रही थी. कोई अपने अंदर कड़वाहट ना रखें. नूंह जिले के तीनों भोले बाबा के मंदिर विश्व प्रसिद्ध हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आप सबको आशीर्वाद दिया है कि इतनी बड़ी व्यवस्था को जो पंचायत के निर्णय गत 13 अगस्त के लिए गए थे. NIA से जांच हो, एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा मृतकों के परिजनों को मिले और बहुत सी मांग रखी थी. आप संतों का आशीर्वाद इसी तरह इस इलाके पर बना रहे.