ETV Bharat / state

नूंह: अल आफिया अस्पताल में दो साल बाद शुरू हो रही अल्ट्रासाउंड की सुविधा - अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू नूंह अस्पताल

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने जा रही है. अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में करीब दो साल बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो रही है.

ultrasound machine facility  started after two years in al aafiya hospital in nuh
अल आफिया अस्पताल में दो साल बाद शुरू हो रही अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:01 PM IST

नूंह: जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल में तकरीबन दो साल बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए एक महिला चिकित्सक को नियुक्त किया है. अगले सप्ताह अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा.

गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रख शुरू की सुविधा

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए पिछले दो साल से कोई डॉक्टर नहीं था. जिसकी वजह से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग बंद कर दिया गया था. अब स्वास्थ्य विभाग ने कांट्रेक्ट पर नियुक्त की गई डॉ. सविता पन्नू को अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में केवल गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे, लेकिन दो से तीन महीने बाद सभी तरह के मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जा सकते हैं.

अल आफिया अस्पताल में दो साल बाद शुरू हो रही अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा

बता दें कि, पिछले दो सालों से सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा और सीएचसी नूंह में अल्ट्रासाउंड मशीनों का उपयोग बंद कर दिया गया था. लाखों रुपये की कीमत की मशीनें धूल फांक रही थी. जिसकी वजह से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: अब ESIC मेडिकल कॉलेज में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज

गर्भवती महिलाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराना ना केवल जेब पर भारी पड़ रहा था बल्कि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल में अल्ट्रासाउंड मशीनों का संचालन करने जा रही है, जो की जिले के लिए राहत भरी खबर है.

नूंह: जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल में तकरीबन दो साल बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए एक महिला चिकित्सक को नियुक्त किया है. अगले सप्ताह अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा.

गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रख शुरू की सुविधा

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए पिछले दो साल से कोई डॉक्टर नहीं था. जिसकी वजह से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग बंद कर दिया गया था. अब स्वास्थ्य विभाग ने कांट्रेक्ट पर नियुक्त की गई डॉ. सविता पन्नू को अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में केवल गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे, लेकिन दो से तीन महीने बाद सभी तरह के मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जा सकते हैं.

अल आफिया अस्पताल में दो साल बाद शुरू हो रही अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा

बता दें कि, पिछले दो सालों से सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा और सीएचसी नूंह में अल्ट्रासाउंड मशीनों का उपयोग बंद कर दिया गया था. लाखों रुपये की कीमत की मशीनें धूल फांक रही थी. जिसकी वजह से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: अब ESIC मेडिकल कॉलेज में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज

गर्भवती महिलाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराना ना केवल जेब पर भारी पड़ रहा था बल्कि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल में अल्ट्रासाउंड मशीनों का संचालन करने जा रही है, जो की जिले के लिए राहत भरी खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.