नूंह: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सीएलपी उपनेता और कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास ने जेल में बंद फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. जिसके बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उदयभान ने कहा कि मामन खान के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं, जल्दी उनको न्याय मिलेगा. मामन खान जल्दी ही बाहर आएंगे. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक गिरफ्तारी है. जब मामन खान बाहर आएंगे, तो देखना लोगों में किस तरह का जोश देखने को मिलेगा.
कैथल में इनेलो की रैली पर उदयभान ने कहा कि हर साल 25 सितंबर को ये लोग रैली करते हैं. हर बार बड़े नेताओं को आमंत्रित करते हैं. इससे पहले भी काफी बड़े नेताओं ने उनकी रैली में शिरकत की है. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल व उनका परिवार, केसी त्यागी, चंद्रशेखर रावण, डेरेक ओ ब्रायन, चौधरी बीरेंद्र सिंह और कई नेता उनके कार्यक्रम में आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के जो शीर्ष नेता थे, उनमें से कोई नहीं आए. ना ही नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार जैसे नेता शामिल हुए.
इनेलो इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने इनके अतीत के बारे में अपने शीर्ष नेतृत्व को बता दिया है. इनेलो का प्रदेश के अंदर कोई जनाधार नहीं है. अब वो सहारा लेते फिर रहे हैं. इनका अतीत हमेशा बीजेपी के साथी के रूप में रहा है. ये बीजेपी की बी टीम के रूप में काम करते रहे हैं. हमेशा बीजेपी के साथ रहे हैं. इस कार्यकाल में भी राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने बीजेपी को वोट दिया. कांग्रेस और इनेलो का गठबंधन कभी हो नहीं सकता. अगर पार्टी नेतृत्व कुछ सोचता है और इंडिया गठबंधन में इनेलो को स्थान मिलता है, तो उनका हुकुम स्वीकार्य होगा.- उदयभान, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष
विवादित बयान पर कायम उदयभान: अपने विवादित बयान पर उदयभान ने कहा कि जो मैंने बयान दिया था. वो पुराना हो चुका है, लेकिन मैं उस पर पूरी तरह से कायम हूं. उन्होंने कहा कि हमारा सबका इलाका एक जैसा है. ये आम बात है, जो मैंने कही थी. मैंने किसी पीएम और सीएम का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देती है. वहीं दूसरी तरफ बेटियां प्रदेश में सुरक्षित नहीं है. पानीपत में चार महिलाओं से गैंगरेप हुआ. जिनमें एक महिला की मौत हो गई.
'हरियाणा में क्राइम ग्राफ बढ़ा': उदयभान ने दावा किया कि हरियाणा में 18 से 27 साल उम्र की 1350 लड़कियां मार्च 2020 से अब तक गायब हैं. 561 लड़कियां बरामद हुई है, अभी तक 800 लड़कियों का कोई अता-पता नहीं है. इसके अलावा महिला कोच के साथ उनकी सरकार का एक मंत्री भी मंत्री पद पर काबिज है. महिला पहलवानों के साथ जो हुआ. वो सभी के सामने है. मणिपुर में किस तरह की घटना हुई. इन सबको लेकर मैंने अपनी बात कही थी.
हरियाणा कांग्रेस का संगठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले से ही इसमें काफी देर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मेरे अध्यक्ष बनने के बाद तीन प्रभारी बदल चुके हैं. जब संगठन बनने की बात नजदीक आती है, तो प्रभारी बदल जाते हैं. मौजूदा कांग्रेस प्रभारी ने काफी गंभीरता दिखाई है. उन्होंने हर लोकसभा क्षेत्र में व्यक्तिगत तौर से सभी सीनियर नेताओं-कार्यकर्ताओं से बातचीत की है. उसके बाद हैदराबाद अधिवेशन आ गया. लोकसभा का स्पेशल सेशन आ गया, समय नहीं मिल पाया. प्रभारी फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं. जैसे ही वो वापस लौटेंगे, तो अगले 10 दिनों में संगठन का ऐलान कर दिया जाएगा.
उदयभान ने कहा कि जो स्पेशल सत्र बुलाया गया था. उसका एजेंडा पहले से दिया जाता है, लेकिन इसको पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. उन्होंने कहा कि जब मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक चल रही थी, तो उससे लोगों का फोकस हटाने के लिए शिगूफा छोड़ा गया कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर स्पेशल सत्र बुलाया जाएगा. इंडिया और भारत को ही आपस में इन लोगों ने लड़ा दिया. उदयभान ने कहा कि सेशन शुरू होने से एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. पत्रकारों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई.
उन्होंने कहा कि साल 1989 में राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया गया था. उस समय लोकसभा से भी पास कर लिया गया था, लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद दोबारा डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार में पास करने का प्रयास किया. राज्यसभा में 2010 में पास हो गया, लेकिन फिर लोकसभा में अटक गया. उन्होंने कहा कि अब इसका नाम बदलकर महिला वंदन कर दिया गया. लेकिन नया कुछ नहीं किया. जब आप 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देना चाहते हो, तो फिर इसमें देरी किस बात की.