ETV Bharat / state

नूंह: अगल-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो भगौड़े गिरफ्तार - नूंह दो भगौड़े गिरफ्तार

पिनगवां पुलिस ने दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया है, जो कई मामलों में वांछित चल रहे थे. पुलिस भगौड़ों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है.

two wanted  criminals arrested in nuh
अगल-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो भगौड़े गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:04 PM IST

नूंह: पिछले चार-पांच साल से भगौड़े चल रहे दो आरोपियों को पिनगवां पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. दोनों आरोपी झिमरावट गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों पर लूट, जघन्य अपराध, लड़ाई- झगड़ा, हत्या जैसे कई मुकदमे नगीना थाने में दर्ज हैं.

बता दें कि पहले ये थाना नगीना में आता था, लेकिन पिनगवां में नया थाना बना तो झिमरावट गांव को पिनगवां थाने में जोड़ दिया गया. एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि साल 2016 में मुकदमा नंबर 121 नगीना थाने में दर्ज हुआ था. उस समय झिमरावट गांव नगीना थाने में आता था.

ये भी पढ़िए: नूंह: चोरी के माल सहित तीन चोर पिनगवां पुलिस ने दबोचे

इस मुकदमे में कुल कितने आरोपी थे और कितने अब तक पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं. इसकी पूरी जानकारी दो आरोपी की नगीना पुलिस देगी, लेकिन इस मुकदमें में कई साल से भगौड़े चल रहे दो आरोपी उनके शिकंजे में आ चुके हैं. एसएचओ पिनगवां के मुताबिक जानू उर्फ जान मोहम्मद और ताज्जली पुत्र छुटमल झिमरावट उनके कब्जे में आ चुके हैं.

नूंह: पिछले चार-पांच साल से भगौड़े चल रहे दो आरोपियों को पिनगवां पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. दोनों आरोपी झिमरावट गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों पर लूट, जघन्य अपराध, लड़ाई- झगड़ा, हत्या जैसे कई मुकदमे नगीना थाने में दर्ज हैं.

बता दें कि पहले ये थाना नगीना में आता था, लेकिन पिनगवां में नया थाना बना तो झिमरावट गांव को पिनगवां थाने में जोड़ दिया गया. एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि साल 2016 में मुकदमा नंबर 121 नगीना थाने में दर्ज हुआ था. उस समय झिमरावट गांव नगीना थाने में आता था.

ये भी पढ़िए: नूंह: चोरी के माल सहित तीन चोर पिनगवां पुलिस ने दबोचे

इस मुकदमे में कुल कितने आरोपी थे और कितने अब तक पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं. इसकी पूरी जानकारी दो आरोपी की नगीना पुलिस देगी, लेकिन इस मुकदमें में कई साल से भगौड़े चल रहे दो आरोपी उनके शिकंजे में आ चुके हैं. एसएचओ पिनगवां के मुताबिक जानू उर्फ जान मोहम्मद और ताज्जली पुत्र छुटमल झिमरावट उनके कब्जे में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.