नूंह: अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले बादमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
बता दें शातिर बादमाशों ने अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर नूंह बुलाकर नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को पुरुषोत्तम अपने साथी गणेश के साथ नूंह सोने की ईंट लेने पहुंचे थे .ईंट देख दोनों को शक हुआ. जिसके बाद बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर उनसे दस हजार की नकदी, मोबाइल, एटीएम इत्यादि लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उसी दिन नूंह थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. मामले में सीआईए नूंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहिद और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल, दोनों बदमाशों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ जारी है.