ETV Bharat / state

नकली सोने की ईंटें बेचने वाले शातिर बदमाश दबोचे गए, पूछताछ जारी - taja samachar

अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले बादमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Feb 21, 2019, 12:05 AM IST

नूंह: अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले बादमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
बता दें शातिर बादमाशों ने अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर नूंह बुलाकर नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को पुरुषोत्तम अपने साथी गणेश के साथ नूंह सोने की ईंट लेने पहुंचे थे .ईंट देख दोनों को शक हुआ. जिसके बाद बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर उनसे दस हजार की नकदी, मोबाइल, एटीएम इत्यादि लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उसी दिन नूंह थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. मामले में सीआईए नूंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहिद और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल, दोनों बदमाशों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ जारी है.

undefined

नूंह: अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले बादमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
बता दें शातिर बादमाशों ने अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर नूंह बुलाकर नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को पुरुषोत्तम अपने साथी गणेश के साथ नूंह सोने की ईंट लेने पहुंचे थे .ईंट देख दोनों को शक हुआ. जिसके बाद बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर उनसे दस हजार की नकदी, मोबाइल, एटीएम इत्यादि लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उसी दिन नूंह थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. मामले में सीआईए नूंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहिद और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल, दोनों बदमाशों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ जारी है.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 20 Feb, 2019, 18:15
Subject: Fwd: 20.2.19 news kasim khan mewat- photo 2
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed 20 Feb, 2019, 18:12
Subject: 20.2.19 news kasim khan mewat- photo 2
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


दो दिन पहलू टटलू काटने वाले दो बदमाश सीआईए ने दबोचे 
कासिम खान 
नूंह। अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर नूंह बुलाकर नकली सोने की ईंट को असली बताकर लूटने वाले बदमाशों को सीआईए नूंह पुलिस ने दबोचने में सफलता हांसिल की है। दोनों बदमाशों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान बदमाशों से कुछ ओर वारदात खुलने की पुलिस विभाग को उम्मीद है। 
जानकारी के मुताबिक गत 18 फरवरी को पुरषोतम पुत्र अन्नता निवासी अकोला महाराष्ट्र अपने साथी गणेश के साथ नूंह सोने की ईंट लेने पहुंच गया। बदमाश जब नकली ईंट को असली बताकर टटलू काटने की फ़िराक में थे , तो महाराष्ट्र के लोगों को शक हुआ। जिसके बाद बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर उनसे दस हजार की नकदी , मोबाइल , एटीएम इत्यादि लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उसी दिन नूंह थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में सीआईए नूंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहिद , मुबारिक पुत्रान सुभान खां गोधौला को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। 
फोटो ;- 
कैप्शन ;- सीआईए नूंह पुलिस की गिरफ्त में आये टटलू बदमाश 
Last Updated : Feb 21, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.